PM Kisan पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी

PM Kisan 19th Instalment Issued पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 24 फरवरी 2025 को भागलपुर, बिहार में पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसका लाभ पूरे देश भर के 9.8 करोड़ किसानों को मिलेगा जिसमें 2.41 करोड़ महिला किसान भी शामिल हैं। कुल 22000 करोड़ की राशि का भुगतान डिजिटल माध्‍यम से इन किसानों को किया गया है। इससे पूर्व 5 अक्‍टूबर 2024 को वाशीम, महाराष्‍ट्र में 9.4 करोड़ किसानों के मध्‍य 18वीं किस्‍त जारी की गई थी। इसके द्वारा 20000 करोड़ की राशि डिजिटली ट्रांसफर की गई।

pm-kisan-yojana

क्‍या है PM Kisan योजना

पीएम-किसान योजना अर्थात पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना, 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।

PM Kisan योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवश्‍यक सूचना / दस्‍तावेज

PM Kisan योजना में रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवश्‍यक सूचनाओं / दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होती है-

  • Farmer’s / Spouse’s name
  • Farmer’s / Spouse’s date of birth
  • Bank account number
  • IFSC/ MICR Code
  • Mobile Number
  • Aadhaar Number
  • Other customer information as available in the
  • Passbook which is required for mandate registration

pm-kisan-e-kyc

 

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी