इंदिरा गृह ज्योति योजना में 41 हजार उपभोक्ताओं को मिला कम बिजली बिल
इंदिरा गृह ज्योति योजना के पहले महीने शहर के 41 हजार उपभोक्ताओं का फायदा हुआ। शहर में 65 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं।
सरल बिजली बिल योजना की जगह राज्य सरकार ने इंदिरा गृह ज्योति योजना शुरू की है। 150 यूनिट तक खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता इसके दायरे में हैं और पहली 100 यूनिट की खपत पर 100 रुपए बिजली बिल और 150 यूनिट तक 485 रुपए बिजली बिल आता है। 150 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता योजना के दायरे में नहीं हैं। उन्हें टैरिफ के मुताबिक बिजली का बिल जारी किया जाता है। किसी उपभोक्ता कि किसी महीने 150 यूनिट से ऊपर खपत हो गई तो वो उपभोक्ता उस महीने के लिए योजना से बाहर होता है, लेकिन अगले महीने का बिल 150 यूनिट तक का मिलता है तो उसे फिर फायदा मिलना शुरू हो जाता है।
सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए योजना – बिजली कंपनी के शहर कार्यपालन यंत्री विनय प्रतापसिंह ने बताया इंदिरा गृह ज्योति योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हैं। 150 यूनिट तक लाभ दिया जाता है। पहले 100 यूनिट तक 100 रुपए का बिल जारी किया जाता है। योजना के पहले महीने शहर के 41 हजार उपभोक्ता का लाभ मिला है और उनका बिजली का बिल कम आया है।
स्रोत: दैनिक भास्कर