प्रधानमंत्री आवास योजना के अपार्टमेंट का ऑनलाइन शिलान्यास
नगर निगम क्षेत्र के मंडई खुर्द मुहल्ले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले अपार्टमेंट का ऑनलाइन शिलान्यास मंगलवार को सीएम रघुवर दास ने किया। इस दौरान हजारीबाग में योजना स्थल पर नगर निगम के मेयर रोशनी तिर्की, डिप्टी मेयर राजकुमार लाल, वार्ड पार्षद राजेश कुमार सिन्हा सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।
शिलान्यास के बाद नगर निगम के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले इस अपार्टमेंट के फ्लैट को किश्त पर आवासविहीन परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तृतीय घटक अंतर्गत इसका शिलान्यास किया गया है। इसे धरातल पर उतारने में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद जयंत सिन्हा, सदर विधायक मनीष जायसवाल की अहम भूमिका रही है।
स्रोत: हिंदुस्तान