अटल ज्योति योजना से रोशन होंगे गाँव
उत्तर प्रदेश के 300 से अधिक गांवों को रोशन करने के लिए अटल ज्योति योजना के तहत सौर स्ट्रीट लाइट लगाकर गाँव को रोशन किया जाएगा. इसके लिए सब योजना का खाका तैयार कर लिया गया है. इस खबर को अधिक विस्तार से पढने के लिए जागरण के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
जागरण संवाददाता, बदायूं : बिजली की समस्या से उबरने के लिए सोलर लाइट पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अटल ज्योति योजना फेज दो के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य ने इसी योजना के अंतर्गत जिले के करीब 300 गांवों में सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइटें लगवाने का खाका तैयार कराया है। नगरीय क्षेत्रों में भी सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइटें लगवाई जाएंगी। लोकसभा सीट बदायूं की सांसद डॉ.संघमित्रा मौर्य के सांसद निधि का अभी आवंटन तो नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने पहले से ही मसौदा तैयार करा लिया है। उन्होंने क्षेत्र के अधिकतम गांवों एवं कस्बों में सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइटें लगवाने के लिए डाटा तैयार करा लिया है। अटल ज्योति योजना के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है। इसमें 75 फीसद धनराशि केंद्र सरकार वहन करेगी, जबकि 25 फीसद धनराशि सांसद निधि से लगाने का प्रावधान है। आम तौर पर बिजली चली जाने पर गांवों में अंधेरा छा जाता है, लेकिन जहां सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइटें लगी होती हैं वहां उजाला बना रहता है। हालांकि सांसद निधि का बजट अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा सांसद ने पहले से प्लानिग कर कर ली है, ताकि प्रस्ताव पहले से पास हो जाए और बजट का आवंटन होते ही कार्य आरंभ हो सके। सांसद का कहना है कि जिले की जनता ने उन पर भरोसा किया है, इसलिए उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। सांसद निधि का बजट आते ही उन्हें विकास कार्यों में लगाया जाएगा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी।
स्रोत: जागरण