पीएम आवास योजना के तहत 47.97 फीसद घरों का हुआ निर्माण
बेघरों को घर देने के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना का अन्य सभी राज्यों में अच्छा काम हो रहा है लेकिन रांची इस मामले में बहुत पीछे है, यहाँ पर अभी तक केवल 47.97 प्रतिशत घरों का ही निर्माण हो पाया है. रांची में इस योजना के तहत कुल 13,348 घरों का निर्माण होना है लेकिन केवल 6,404 घरों का ही निर्माण अभी तक हो पाया है. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए जागरण की ये खास रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण: रांची : बेघरों को आवास उपलब्ध कराने की योजना में रांची नगर निगम तय लक्ष्य से आधे मकान का निर्माण भी नहीं करा पाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक सिर्फ वर्टिकल-1 की योजना ही कारगर हो पाई है। इस योजना के तहत कुल 13,348 आवासों का निर्माण होना है, लेकिन रांची नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार अब तक 6,404 आवासों का ही निर्माण पूरा हुआ है। अर्थात लक्ष्य के अनुरूप महज 47.97 फीसद आवासों का ही निर्माण हो पाया है। 6,744 आवासों का निर्माण आधा-अधूरा है। इसके अलावा वर्टिकल-3 के तहत जुडको के माध्यम से बनहोरा में 180 व बजरा में 477 आवासों का निर्माण कराने की योजना है। 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने बजरा व बनहोरा में प्रस्तावित प्रधानमंत्री आवास योजना का शिलान्यास भी किया है।
स्रोत: जागरण