मुख्यमंत्री बघेल ने शुरू की आयुष्मान भारत से चार गुना अधिक लाभकारी योजना

मुख्यमंत्री बघेल ने शुरू की आयुष्मान भारत से चार गुना अधिक लाभकारी योजना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक घोषणा करते हुए कहा कि कैबिनेट ने जनता के लिए एक सौगात लायी है, जिसके तहत लोगो को प्रति वर्ष 20 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर के इस योजना को आयुष्मान भारत से चार गुना लाभकारी भी बताया है. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए NDTV India की ये खास रिपोर्ट पढ़ें:
NDTV India: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इस बैठक में छत्तीसगढ़ वासियों को सौगात देते हुए राज्य सरकार नई स्वास्थ्य योजना शुरू करने का फैसला लिया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यह बताते हुए संतोष हो रहा है कि आज कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है. सीएम बघेल ने लिखा कि इसके अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का इलाज किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से चार गुना अधिक है जिसमें सिर्फ़ 5 लाख तक का इलाज किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग आयुष्मान से चार गुना का भी इस्तेमाल किया.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना ट्रस्ट मोड पर कार्यरत होगी. उन्होंने बताया कि डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में राज्य में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी योजनाएं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना इस नई योजना में समाविष्ट हो जाएंगी. इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रूपए तक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा भी दी जाएगी.
यह बताते हुए संतोष हो रहा है कि आज कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना’ शुरू करने का निर्णय लिया है।

इसके अंतर्गत 20 लाख ₹ तक का इलाज किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से चार गुना अधिक है जिसमें सिर्फ़ 5 लाख तक का इलाज किया जाता है।#AyushmanSeCharGuna

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2019

स्रोत: NDTV India

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी