सौभाग्य योजना के तहत 32 आवेदकों को मिलेगी जल्द मुफ्त बिजली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया हर घर बिजली देने की महत्वाकांक्षी योजना “सौभाग्य योजना” के तहत फरीदाबाद जिले के 32 आवेदकों को मिलेगी जल्द मुफ्त बिजली. इस योजना के तहत अब तक कुल 429 कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस खबर का विस्तार से जानने के लिए दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़े
दैनिक भास्कर: फरीदाबाद | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर बिजली देने की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत जिले में 32 और आवेदकों को जल्द मुफ्त में बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसमें अभी तक 429 लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि जो 32 आवेदन बचे हैं, उनके कागजातों की जांच की जा रही है। कागजी कार्रवाई के बाद उन्हें बिजली कनेक्शन मुहैया करा दिए जाएंगे। बिजली निगम के अधिकारी के अनुसार उक्त योजना के तहत जिन लोगों का नाम साल 2011 के सामाजिक-आर्थिक जनगणना में शामिल हैं, उन्हें इस योजना के तहत सुविधा का लाभ दिया जा रहा है, लेकिन जिनका सामाजिक-आर्थिक जनगणना में नाम नहीं है, उन्हें बिजली का कनेक्शन 500 रुपए में दिया जा रहा है।
स्रोत: दैनिक भास्कर