पुरानी योजना में बने फ्लैट्स की कम होगी कीमत
जीडीए के फ्लैट की कीमत अब कम होगी, जो भी फ्लैट पुरानी योजनाओं के अंतर्गत बने हैं उन सबका कीमत कम होगा लेकिन नई योजनाओं के अंतर्गत बनने वाले फ्लैट के दाम कम नहीं होंगे. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए नवभारत टाइम्स की ये रिपोर्ट पढ़ें:
नवभारत टाइम्स: वस, गाजियाबाद : जीडीए के फ्लैट की कीमत कम किए जाने के प्रस्ताव पर सचिव की कमिटी ने संज्ञान लिया है। कमिटी ने फैसला किया है कि नई योजनाओं में बने फ्लैट्स की कीमतों को कम नहीं किया जाएगा। हालांकि, पुरानी योजनाओं के फ्लैट्स की कीमतें घटाई जाएंगी। वहीं, इनकी किश्तों के टाइम को 5 साल से बढ़ाकर 10 साल तक किया जाएगा। बता दें कि जीडीए के पुराने फ्लैट्स इंदिरापुरम, वैशाली और कौशांबी योजना में नाममात्र की संख्या में बचे हुए हैं, जबकि इंद्रप्रस्थ, कोयल एन्क्लेव, चंद्रशिला और मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में नए फ्लैट्स बने हैं। इस योजना में बने फ्लैट्स की कीमत कम नहीं होगी। तर्क है कि पिछले दिनों चंद्रशिला और मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में भवनों की कीमत को कम किया गया था, लेकिन खरीदार नहीं आए, इसलिए तत्काल भवनों की कीमत कम करना उचित नहीं। आने वाले दिनों में होने वाली बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा।
स्रोत: नवभारत टाइम्स