स्कूटी योजना के लिए दोबारा करने होंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को दोबारा आवेदन करने होंगे. इस सम्बन्ध में विस्तार से जानने के लिए पत्रिका की ये रिपोर्ट पढ़ें:
पत्रिका: बामवास महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को स्कूटी योजना के लिए अब फिर से आवेदन करने होंगे। ये आवेदन भरवाए जाएगें। गौरवलब है कि वित्तीय वर्ष 2019 — 20 के लिए मेधावी छात्रा, देवनारायण छात्रा स्कूटी एवं प्रोत्साहन राशि योजना के आवेदन 21 अक्टूबर से 20 नवम्बर के मध्य भरवाए गए थे। अब राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में चल रही विभिन्न स्कूटी योजनाओं को एकजाई कर उसे कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नाम दिया गया है।
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक बीकानेर को नोडल अधिकारी बनाया गया है स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र कुमार धामा के अनुसार इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बीकानेर दोबारा आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
स्रोत: पत्रिका