पीएम आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए आवेदन मांगे गए

पीएम आवास योजना के तहत गृह निर्माण के लिए आवेदन मांगे गए


हिमाचल प्रदेश के मंडी के नगर परिषद् ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. मंडी के नगर परिषद् अधिकारी ने पात्र लोगों को 17 जनवरी से 05 फ़रवरी 2020 तक आवेदन जमा करने को कहा है. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से जानने के लिए जागरण के इस रिपोर्ट को पढ़ें: 
जागरण संवाददाता, मंडी : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद मंडी में आवास निर्माण के लिए नगर परिषद ने आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नगर परिषद मंडी के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि गरीब परिवारों को आवास मुहैया करवाने के लिए रह गए पात्र लोगों 17 जनवरी से पांच फरवरी 2020 नगर परिषद कार्यालय में जमा करवाने के लिए कहा गया है। ईओ ने कहा कि आवेदक के पास अपनी जमीन घर का मालिकाना हक हों, आवेदक के पास भारत व प्रदेश में इस जमीन/घर के अलावा अपने अथवा परिवार के किसी भी सदस्य के नाम नहीं होनी चाहिए। आवेदक की पूरे परिवार सहित सालाना आय तीन लाख से कम हो। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के लिए आवेदक सहित पूरे परिवार के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पास की फोटो कॉपी, जमाबंदी/नकल, ततीमा(पटवारी से), स्वयं का शपथ पत्र, अगर जमाबंदी में हिस्सेदार हो, बीपीएल कार्ड हो तो दस्तावेज साथ लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रपत्र नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय रहते पात्र परिवार कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा दें ताकि उच्चाधिकारियों को इसको भेजा जा सके।
स्रोत: जागरण

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी