प्रधानमंत्री आवास योजना दृष्टिहीन व्यक्ति के जीवन में बनी सहारा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 190 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए का लाभ जल्द दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 300 से ज्यादा परिवारों को एक एक लाख रुपए की किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:
दैनिक भास्कर : गुहला चीका | वार्ड नंबर चार चीका में रहने वाले एक दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बड़ी राहत लेकर आई है। इस योजना से अब पूर्ण चंद को पक्का मकान मिल सकेगा। नगरपालिका चीका की चेयरपर्सन अमनदीप कौर व सचिव सुशील कुमार ने आज पूर्ण चंद को योजना की पहली एक लाख रुपए की किस्त जारी कर दी। चेयरपर्सन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 190 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपए का लाभ जल्द दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 300 से ज्यादा परिवारों को एक एक लाख रुपए की किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है। चेयरपर्सन ने बताया कि चीका नगरपालिका ने पूरे जिले में सबसे पहले लोगों को इस योजना का लाभ दिया था।
नपा चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा व सचिव सुशील कुमार पूर्ण चंद को पहली किस्त जारी करते हुए।
स्रोत : दैनिक भास्कर