मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत 31 जनवरी तक करा सकते आवेदन
किसानों को उपज के पूरे दाम दिलाने के मकसद से ही प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है। इस बार गेहूं की बिक्री मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत ही की जाएगी। इस संबंध में जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण : संस, गुहला चीका : मार्केट कमेटी चीका के सचिव विरेंद्र मेहता ने कहा कि किसान अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 31 जनवरी तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण अवश्य करवाएं। मेहता ने कहा कि इस पंजीकरण के बाद किसान को अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेचने में आसानी रहेगी और उन्हें पूरा दाम मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि को जोखिम मुक्त बनाने व किसानों को उपज के पूरे दाम दिलाने के मकसद से ही प्रदेश सरकार ने यह योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि अब सरकार ने पंजीकरण के लिए समय 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं की बिक्री मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत अब तक 5783 किसान पंजीकरण करवा चुके हैं।
स्रोत : जागरण