12 आवासीय योजनाओं में सफल आवेदकों का शिविर कल से
आवासीय योजनाओं के दस्तावेजों की जांच और मांग राशि जमा कराने के लिए 16 और 17 जनवरी को शिविर लगेंगे। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:
दैनिक भास्कर : जयपुर। जेडीए की 12 आवासीय योजनाओं के 2122 भूखंडों में सफल आवेदकों को आवंटन सह मांग पत्र, दस्तावेजों की जांच व मांग राशि जमा कराने के लिए 16 और 17 जनवरी को शिविर लगेंगे। आदित्य विहार, रामचंद्र विहार, हरि एन्क्लेव, यश विहार, संकल्प नगर, आनंद विहार, शौर्य नगर, उदय विहार, अभिनव विहार विस्तार, सूर्य नगर ब्लॉक ए, देव विहार, रोहिणी एन्क्लेव है। दूसरी ओर, जेडीए की जोन-8 में 11 दिसंबर को लॉंच हुई शिव एन्क्लेव आवासीय योजना में 6288 आवेदन मिले हैं। शिव एन्क्लेव की लॉटरी 5 फरवरी को है।
स्रोत : दैनिक भास्कर