किसान इस योजना में पंजीकरण करवाकर अपना बुढ़ापा सुखद बना सकते हैं
प्रधानमंत्री द्वारा किसानों का बुढ़ापा सुखद बनाने के उद्येश्य से शुरू किया गया योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानो को 60 वर्ष के बाद 3000 रूपये मासिक दिया जाता है. 30 जनवरी 2020 तक कुल 19,43,363 किसानों ने इस योजना में पंजीयन करवाया है. यदि आप अभी तक पंजीकरण नहीं करवाए हैं तो जल्दी करें और लाभ उठायें. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए पत्रिका के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
पत्रिका: नई दिल्ली I प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत देश में सबसे अधिक पंजीकरण हरियाणा में हुआ है, जो इस बात का तस्दीक करता है कि राज्य के किसान अपने सुखद बुढ़ापे को लेकर ज्यादा जागरूक हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम केएमवाई) देश के छोटे व सीमान्त किसानों के लिए एक स्वैक्षिक व अंशदाई पेंशन योजना है, जिसके तहत पंजीकृत किसानों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रूपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान है।
हरियाणा के साथ ये भी राज्य
संसद के चालु सत्र के दौरान लोकसभा के कुछ सदस्यों द्वारा इस योजना के सम्बन्ध में पूछे गए अतारांकित सवालों के लिखित जवाब में केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान मंत्रालय ने जो आंकड़े उपलब्ध करवाएं हैं, उनमे 30 जनवरी 2020 तक हरियाणा के चार लाख से अधिक किसानों ने पीएम केएमवाई में पंजीकरण करवाया है, जो देश के किसी एक राज्य में इस योजना से जुड़ने वाले किसानो की सबसे बड़ी संख्या है। इस मामले में दुसरे स्थान पर बिहार है, जहाँ पीएम-केएमवाई के तहत 2,71,139 किसानों ने 30 जनवरी 2020 तक पंजीकरण करवाया है। वही, झारखण्ड में 2,45,428 और उत्तर प्रदेश में 2,43,405 किसानों ने उक्त तिथि तक इस योजना के तहत पंजीकरण करवाया है।
देश में हो चुके हैं इतने किसान रजिस्टर्ड
मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए आंकड़े के अनुसार, 30 जनवरी तक देश भर में कुल 19,43,363 किसानों ने पीएम-केएमवाई के तहत पंजीकरण करवाया था। हालाँकि इसमें अब वृद्धि हो गयी है। कृषि मंत्रालय की वेबसाइट ‘मानधन डॉट इन’ पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार देशभर में कुल 19,49,955 किसान पीएम-केएमवाई के तहत पंजीकरण करवा चुके हैं। लोकसभा सदस्य राजा अमरेश्वर नाइक, जयंत कुमार राय, सुकांत मजुमदार, भोला सिंह और विनोद कुमार सोनकर द्वारा पूछे गए अतारांकित सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की ओर से उपलब्ध करवाया गया है।
यह मिलता है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल सितम्बर में झारखण्ड की राजधानी रांची में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मानधन योजना की घोषणा की थी। सरकार लक्ष्य इस योजना के तहत देश के पांच करोड़ छोटे व सीमान्त किसानों को शामिल करना है। पीएम- केएमवाई में 18 से 40 साल की उम्र के किसान पंजीकरण करवा सकते हैं और इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए मासिक अंशदान की राशि 55 रूपये से 200 रूपये मासिक है और 60 साल की उम्र तक देय है और इसके बाद उन्हें 3,000 रूपये मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा।
स्रोत: पत्रिका