केंद्र की “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” से बाहर होगा पश्चिम बंगाल
केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” जिसके तहत लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकानों से रियायती दर पर राशन खरीद सकते है. इस योजना को और अधिक सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए बनायीं गयी योजना “एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना” से पश्चिम बंगाल बाहर होने का विचार कर रहा है. इस खबर के लिए नवभारत टाइम्स के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
नवभारत टाइम्स: कोलकाता, 27 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल केंद्र सरकार से ‘‘मत भिन्नता’’ के कारण केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना से बाहर होने पर विचार कर रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकानों से रियायती अनाज खरीद सकते हैं। किसी व्यक्ति के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की स्थिति में प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि कोई भी गरीब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित न रह पाए। पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने पीटीआई से कहा, ‘‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के संबंध में हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है। इस मामले में उनके (केंद्र) साथ जुड़ने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ केंद्र के साथ ‘‘मत भिन्नता’’ का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार डिजिटल राशन कार्ड जारी करने के लिए पहले ही लगभग 200 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह राशि वापस कौन देगा? हम इसे (एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड) क्रियान्वित नहीं करेंगे।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘इसके अलावा, एक बड़ी राशि है जो हमें केंद्र सरकार से मिलनी है, जो छह हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।’’
स्रोत: नवभारत टाइम्स