प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पंजीकरण में जनपद अव्वल
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वाले ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे कम हो वह पात्र हैं। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिमाह अपना अंशदान जमा करना होता है। योजना में बने रहने वाले श्रमिकों की आयु 60 वर्ष की होने पर न्यूनतम तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की गारंटी है। इस संबंध में अमर उजाला की ये रिपोर्ट पढ़ें:
अमर उजाला : सहारनपुर। श्रमिकों को पेंशन दिलाने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पंजीकरण में जनपद प्रदेश में करीब छह माह से पहले स्थान पर चल रहा है, जबकि लघु व्यापारियों को पेंशन दिलाने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना में मंडल का शामली जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर है। इन दोनों योजनाओं में ओर अधिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रम विभाग शिविरों का आयोजन कर रहा है।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु वाले ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये या उससे कम हो वह पात्र हैं। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिमाह अपना अंशदान जमा करना होता है। योजना में बने रहने वाले श्रमिकों की आयु 60 वर्ष की होने पर न्यूनतम तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की गारंटी है। पेंशन पाने के दौरान मृत्यु होने पर परिवार पेंशन के तौर पर पति या पत्नी को पचास प्रतिशत पेंशन मिलेगी। प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना के लिए 18 से 40 वर्ष आयु के लघु व्यापारी जिनका वार्षिक कारोबार डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक ना हो, पात्र हैं। इस योजना के तहत पंजीकृत व्यापारी को 60 वर्ष की आयु के बाद तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इसके लिए लघु व्यापारी को अपना अंशदान जमा करना होगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता
इस योजना में गली में फेरी लगाने वाले, मध्याह्न भोजन बनाने वाले, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्ठा कामगार, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू नौकर, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, सन्निर्माण मजदूर, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा कामगार आदि पात्र हैं।
प्रधानमंत्री लघु व्यापार मानधन योजना के पात्र
लघुु व्यापारी, दुकान मालिक, चावल मिल, तेल मिल, वर्कशॉप मालिक, कमीशन एजेंट, छोटे होटल एवं रेस्त्रां के मालिक इस योजना के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण
जनपद————– पंजीकरण
सहारनपुर————-20784
कुशीनगर————-20419
हरदोई—————-19334
गोरखपुर————–15691
महाराजगंज———–13517
श्रम विभाग के आंकडों के अनुसार
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
जनपद————–पंजीकरण
शामली—————-566
ललितपुर————–527
फरूखाबाद————-515
सहारनपुर————-488
बस्ती——————341
श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के पंजीकरण में जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर है, जबकि प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के रजिस्ट्रेशन में जिले का स्थान प्रदेश में चौथा है। मंडल का जनपद शामली इस योजना में प्रदेश में पहले स्थान पर है। अभी दोनों योजनाओं में पंजीकरण कार्य चल रहा है।
— शक्तिसेन मौर्य, उप श्रमायुक्त।
स्रोत : अमर उजाला