सुकन्या समृद्धि योजना का शिविर आज और कल आयोजित
प्रधानमंत्री द्वारा देश की बेटियों की अच्छी भविष्य के लिए शुरू की गयी योजना “सुकन्या समृद्धि योजना” के तहत जन्म से लेकर 10 वर्षों तक की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना के लिए शिविर का आयोजना आज और कल राजस्थान के उदयपुर में डाक विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से जानने के लिए दैनिक भास्कर के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
उदयपुर | डाक विभाग 21 और 22 फरवरी को दीप ज्योति स्कूल के सामने खेड़ा सर्कल, सेक्टर 11 में शिविर लगाएगा। प्रवर अधीक्षक जेएस गुर्जर ने बताया कि जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ा जाएगा। खाता खुलवाने के लिए बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक व संरक्षक का आधार कार्ड और फोटो लाना होगा। विभाग ने दोनों जगह शिविर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। विशेष काउंटर लगाने के साथ आमजन को भी जानकारी दी गई है।
स्रोत: दैनिक भास्कर