आज से शुरू हो रही है ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा, जानें कैसे बुक करें तत्काल टिकट

आज से शुरू हो रही है ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा, जानें कैसे बुक करें तत्काल टिकट

कोरोना महामारी के कारण समूचे विश्व में लॉकडाउन अपनाया गया और भारत में भी लॉकडाउन किया गया. जिस कारण ट्रेन का सञ्चालन भी बंद कर दिया गया, लेकिन मजदूरों के पलायन को देखते हुए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया और फिर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1 जून से 200 स्पेशल ट्रेन चला रही है. लेकिन अभी तक इन 200 ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं थी.लेकिंग रेल मंत्रालय ने आज से इन ट्रेनों में तत्काल टिकट बुकिंग की भी सुविधा प्रदान कर दी है. इन स्पेशल ट्रेनों में से जिन ट्रेन का नंबर 0 से शुरू होता है उन ट्रेनों में ही तत्काल बुकिंग की जा सकती है. रेल यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होगी. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए News18 के इस खबर को पढ़ें:
Tatkal-booking-started
News18: नई दिल्ली. कोरोना संकट (Corona Crisis) में रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपनी तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking) सेवा शुरू कर दी है. रेलवे द्वारा चलाई जा रही विशेष यात्री ट्रेनों और एसी स्पेशल (AC Special Trans) में तत्काल टिकट बुकिंग की सेवा आज से शुरू हो गई है. सेंट्रल रेलवे के PRO शिवाजी सुतार के मुताबिक, 30 जून और इसकी आगे की तारीखों के लिए चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो जाएगी. स्पेशल ट्रेनों में जिन ट्रेनों का नंबर 0 से शुरू है, उनमें बुकिंग की जा सकेगी.
कब से शुरू होगी तत्काल टिकट की बुकिंग- रेल यात्री 30 जून से अपनी यात्रा के लिए तत्काल टिकट सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग होगी. 12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाओं (Train Services) को बंद कर दिया गया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से गुरुवार को एक आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी गई. आदेश में कहा गया कि सभी सामान्य पैसेंजर सर्विस ट्रेनें जिसमें मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं वह 12 अगस्त तक बंद की जा रही हैं. नए आदेश से ये साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक अब केवल स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा सकेंगी.

Important 👇
Tatkal Booking will commence from 29/06/2020 in all Special Trains (starting with 0 numbers) for journey commencing from 30/06/2020 onwards.@Central_Railway

— Shivaji M Sutar (@ShivajiIRTS) June 28, 2020
अब कैसे और कब होगी तत्काल टिकट की बुकिंग (Tatkal Ticket Booking)- अगर आप सेकेंड क्लास या स्लीपर का तत्काल टिकट बुक करना या कराना चाहते हैं तो इसका समय सुबह 11 बजे का है. एसी टिकटों की बुकिंग का समय सुबह 10 बजे है. चंद मिनटों या कई बार तो सेकेंडों में ही टिकट खत्म हो जाते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समय पर लॉग इन करें या फिर काउंटर पर पहुंचे. आपको बता दें कि इन नियमों में बदलाव को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई है. इसीलिए हम आपको पहले से चल रहे नियमों के बारे में बता रहे हैं…
कई बार यात्री इस बात को लेकर भ्रम में रहते हैं कि तत्काल टिकट की बुकिंग कब होती है. मान लीजिए कि आप 30 जून को यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक दिन पहले यानी 29 जून को सुबह 10 बजे या फिर 11 बजे टिकट बुक करनी होगी.
तत्काल टिकट की बुकिंग पर एक चीज और ध्यान देनी जरूरी है कि आपको यात्रा के दौरान अपना आईडी प्रूफ साथ रखना होगा. यदि कई यात्री साथ में हैं तो किसी एक की आईडी ही काफी होगी.
ट्रेन यात्रा के दौरान पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, केंद्र या राज्य सरकार के कर्मचारी के तौर पर पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, स्कूल या कॉलेज की आईडी मान्य होगी.
यदि आप कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसल कराते हैं तो कोई रिफंड नहीं मिलता. रेलवे की ओर से पूरी राशि काट ली जाती है. हालांकि ट्रेन के कैंसल होने या फिर डायवर्ट होने की स्थिति में उस स्टेशन से न गुजरने, जहां से आप सवार होना चाहते हैं तो आपको कैंसल कराने पर पूरा पैसा वापस मिलेगा. 
Source: News18

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी