इस योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रूपये, जानिये आवेदन प्रक्रिया
केंद्र सरकार ने बेटियों की जिम्मेदारी उठाते हुए उसके पालन-पोषण और उच्च शिक्षा के लिए अनेक योजनायें शुरू की है, इन्ही योजनाओं में से एक ऐसी योजना भी है जिसके तहत बेटियों की शादी में सरकार द्वारा बेटी की माता पिता को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के बारे में और अधिक विस्तार से जानने के लिए पत्रिका के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
पत्रिका: नई दिल्ली: लड़कियों की जिम्मेदारी उठाते हुए केंद्र सरकार ने उनके लिए सुरक्षा, पोषण, उच्च शिक्षा आदि के लिए कई योजनायें बनाई हैं। इन योजनाओं में शादी शगुन योजना भी शामिल है। Shadi Anudan Yojana को देश के अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्येश्य से शुरू किया गया है। PM Shadi Anudan Yojana इस योजना में शादी से पहले स्नातक की पढाई पूरी करने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की युवतियों को मोदी सरकार 51,000 रूपये देती है। देश में अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम समुदाय की आबादी सबसे अधिक है।
PM Shadi Anudan Yojana अल्पसंख्यक समुदाय में खासतौर पर मुस्लिम समाज में लड़कियों में उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत ख़राब है। मुस्लिम समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्येश्य से केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत कार्यरत संस्थान मौलाना आजाद शिक्षा फाउंडेशन ने शादी शगुन योजना का प्रस्ताव रखा है।
जानिये, क्या है योग्यता
- शादी अनुदान योजना में वो लोग भाग ले सकते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं, अर्थात जिनकी सालाना कमाई 46080 रूपये (ग्रामीण लोगों के लिए) से 56460 रूपये (शहरी क्षेत्रों के लिए) हो।
- वो आवेदक जिनको वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और भी किसी तरह की पेंशन मिलती हो, उन आवेदकों को इनकम सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं होगी।
- अन्य पिछड़ी जाति के लोगों को आवेदन करने के लिए तहसीर द्वारा ऑनलाइन प्राप्त जाति प्रमाण पत्र के क्रमांक को शादी अनुदान योजना के एप्लीकेशन फॉर्म में अंकित करना अनिवार्य होता है।
- लड़कियों के विवाह के लिए किये गए आवेदन में पुत्री की उम्र शादी तक 18 साल और होने वाले दुल्हे की उम्र 21 साल होनी अनिवार्य है।
- शादी अनुदान योजना एक परिवार के सिर्फ 2 पुत्रियों के लिए ही मान्य होगा।
जानिये इस योजना का उद्येश्य
- इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जायेगा। विवाह अनुदान योजना 2020 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- इस योजना की जरिये लड़कियों को लेकर लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना।
- इस योजना के तहत अपनी बेटी की शादी के लिए सरकार द्वारा धनराशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का पहचान पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नम्बर
- आवेदक का शादी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
ऐसे करें आवेदन
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/schemes-maulana-azad-education-foundation पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको नया पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए विकल्प में से एक विकल्प को चुनना होगा, फिर उस पर आपको क्लिक करना होगा।
- आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का आधार नंबर, बेटी की शादी की तिथि आदि भरना होगा।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको जमा कर के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें।
Source: पत्रिका