प्रधानमंत्री आज “कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड” के तहत वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिनांक 08 अगस्त से ही सिलसिलेवार ट्वीट करके यह बताया कि आज वो कृषि क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए “कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड” के तहत एक लाख करोड़ रूपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करेंगे।
सभी देशवासियों को, विशेष रूप से किसान भाई-बहनों को बलराम जयंती की, हलछठ, और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकामनाएं। इस खास दिन पर सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करूंगा।https://t.co/3q3tPWk0a4— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
उन्होंने यह भी कहा कि यह घोषणा वो एक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए आज 11 बजे करेंगे। इस घोषणा के बाद इस कार्यक्रम में ‘पीएम-किसान योजना’ के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की जाएगी। 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है।
इस कार्यक्रम में ‘पीएम-किसान योजना’ के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की जाएगी। 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान यह योजना किसानों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है।— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
PM @narendramodi to launch financing facility under Agriculture Infrastructure Fund and release benefits under PM-KISAN at 11 AM on 9th August. https://t.co/ZjeXF6K7fLvia NaMo App pic.twitter.com/XNG6jgc0vy— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2020