Payment of Installments under PM-KISAN Scheme : Question raised in Loksabha
लोकसभा सत्र के दौरान जब प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किस्तों की भुगतान से सम्बंधित सवाल पूछा गया तो केंद्र सरकार के तरफ से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान इस योजना के अंतर्गत किस्तों के भुगतान और लाभान्वित किसानों की संख्या का विवरण अनुबंध में दिया हुआ है। उन्होंने अगले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पीएम-किसान योजना की शेष किस्तों की अग्रिम भुगतान का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। इसी प्रकार इस योजना से सम्बंधित सभी सवालों का संतोषजनक और उपयुक्त उत्तर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा दिया गया, इसका सम्पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है।
Here is the text of English Version:
Payment of Instalments under PM-KISAN Scheme
Pramila Bisoyi
Will the Minister of AGRICULTURE AND FARMERS WELFARE be pleased to state:-
(a) the details of the amount of funds transferred and the number of farmers benefited under PM-KISAN scheme during April-August, 2020, State-wise;
(b) whether the Government will consider advance payment of the remaining instalments of PM-KISAN for the FY 2020-21, if so, the details thereof; and
ANSWER
( SHRI NARENDRA SINGH TOMAR)