PM Kisan Yojana : आधार नम्बर और अकाउंट नम्बर सही करने का है ये तरीका

PM Kisan Yojana : आधार नम्बर और अकाउंट नम्बर सही करने का है ये तरीका

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए शुरू किया तय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त आने वाली है, इसलिए यदि आपका आधार नम्बर और अकाउंट नम्बर गलत है तो उसे सुधारने का तरीका नीचे बताया गया है, इस विधि को अपनाते हुए अपना आधार नम्बर और अकाउंट नम्बर सही करवा लें.
Prime-Minister-Scheme
जनसत्ता: प्रधानमंत्री किसान  सम्मान निधि  योजना के लाभार्थी किसानो को सालाना 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है। बीते साल शुरू हुई इस स्कीम से अबतक करोड़ों किसान  जुड़ चुके हैं। सरकार अबतक लाभार्थियों को 6 क़िस्त जारी कर चुकी है वही सातवीं क़िस्त ट्रान्सफर करने की तैयारी चल रही है।
हर बार की तरह छठी क़िस्त में भी हजारों लाभार्थी किसान ऐसे थे जिन्हें क़िस्त नहीं मिल सकी। आवेदन करने के बावजूद क़िस्त अटक जाने की कई वजहें होती हैं जिनके चलते पैसा आपके खाते में नहीं पहुँचता। इसके पीछे खुद किसानों की लापरवाही ही सबसे बड़ी वजह मानी गई है।
कई किसान ऐसे भी हैं जिन्होंने योजना के लिए आवेदन किया और फिर लाभरहि सूची में उनका नाम भी शामिल कर लिया गया लेकिन उनके खाते में क़िस्त नहीं आई। कई किसानों को इसकी शिकायत रहती है। सरकार ऐसे लाभार्थी किसानों की क़िस्त रोक लेती है इसके पीछे कुछ कारण होते हैं।
इनमे गलत आधार नम्बर, अकाउंट नम्बर और नाम की स्पेलिंग में गलती आदि शामिल है। किसान की खुद की लापरवाही के चलते ही उनके खाते में पैसा नहीं जारी किया जाता। सरकार ऐसे किसी भी किसान को क़िस्त ट्रान्सफर नहीं करती जिनके आवेदन में खामी पाई जाती है विशेषकर आधार नम्बर, अकाउंट नम्बर और नाम की स्पेलिंग में गलती होने पर तो कतई नहीं।
अगर आप आधार नाम्ब्रे सही करना चाहते हैं तो आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://www.pmkisan.gov.in/updateaadharnobyfarmer.aspx पर विजिट करना होगा। यहाँ आप अपना आधार नम्बर सही कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट के होम पेज पर आप “Beneficiary Status” पर क्लिक कर अकाउंट नम्बर को ठीक कर सकते हैं।
स्रोत: जनसत्ता

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी