नया सवेरा योजना – आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता

नया सवेरा योजना – आर्थिक रूप से कमजोर अल्‍पसंख्‍यक समुदाय मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता

नया सवेरा योजना के तहत देश में लाभान्वित लोगों की संख्या 1,01,725 और योजना के लिए प्रदत्त वित्तीय सहायता 3,13,07,91,786 रु. है।

लोकसभा में पूछे गये प्रश्‍न और माननीय अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री द्वारा दिये गये जवाब-

भारत सरकार
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या : 1964
उत्तर देेने की तारीख : 22.09.2020
नया सवेरा योजना

1964. श्री बसंत कुुमार पांडाः

क्या अल्पसंख्यक कार्य मंत्री यह बताने की कृपा करेेंगे किः
(क) क्या सरकार ने निःशुल्क कोचिंग केे लिए ‘नया सवेरा योजना’ शुरू की है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ग) ओडिशा सहित राज्यों में कितने लोग लाभान्वित हुए हैं और इसके अंतर्गत कितनी वित्तीय
सहायता प्रदान की गई है?

उत्तर
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
(श्री मुख्तार अब्बास नकवी)

(क) और (ख) : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ‘‘नया सवेरा योजना’’ कार्यान्वित कर रहा है, जिसके तहत
केन्द्रीय रूप से अधिसूचित छह अल्पसंख्यक समुदायों नामतः मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और
पारसी समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।
यह योजना छात्रों को कोचिंग प्रदान करती है ताकि उन्हें तकनीकी/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के
लिए प्रवेश परीक्षाओं और ग्रुप ‘क’, ’ख’ और ’ग’ सेवाओं मेंं भर्ती के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को
उत्तीर्ण करने में सक्षम बनाया जा सके। यह योजना परियोजना कार्यान्वयनकर्ता एजेेंसियों/गैर-सरकारी
संगठनों (एनजीओ) के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है।
(ग) इस योजना के तहत ओडिशा सहित देश में लाभान्वित लोगों की संख्या 1,01,725 और योजना के
लिए प्रदत्त वित्तीय सहायता 3,13,07,91,786 रु. है।
’’’’’

नया-सवेरा

Source : Loksabha
[ http://164.100.24.220/loksabhaquestions/qhindi/174/AU1964.pdf ]

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी