CBSE ने 4 मई से होने वाले 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द की, ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर जारी करेगा रिजल्ट
4 मई से 14 जून 2021 तक होने वाले 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित
4 मई से 14 जून 2021 तक होने वाले 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी स्थगित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए 4 मई से होने वाले 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। अब बोर्ड विकसित ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जो भी छात्र अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होंगे उन्हें एक अवसर प्रदान किया जाएगा कि जब परिस्थिति परीक्षा लेने के अनुकूल होंगी तो वे परीक्षा में बैठ सकेंगे।
4 मई से ही प्रारंभ होने वाले बारहवीं की बोर्ड परीक्षा पर भी कोरोना का असर पड़ा है। CBSE ने बारहवीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी है। 1 जून को परिस्थिति पर पुनर्विचार किया जाएगा और तत्पश्चात कोई निर्णय लिया जाएगा। बारहवीं की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने से कम-से-कम 15 दिन पहले सूचित किया जाएगा।
इस सम्बंध में बोर्ड द्वार जारी अधिसूचना की प्रति यहां संलग्न है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।