कोविशील्ड टीके की दो खुराक से सम्बंधित सरकार की नयी गाइडलाइन

कोविशील्ड टीके की दो खुराक से सम्बंधित सरकार की नयी गाइडलाइन

कोरोना से लड़ने में सहायक कोविशील्ड टीके की दो खुराक दी जाती है. इसमें पहली खुराक और दुसरे खुराक के बीच कितने दिनों का अंतर होना चाहिए इससे सम्बंधित दिशा-निर्देश सरकार ने जारी किया है. अब सरकार कोविशील्ड के दो खुराक के बीच में 6-8 सप्ताह के अंतर को बढाते हुए अब 12-16 सप्ताह कर दिया है.
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
कोविड कार्य समूह की सिफारिश पर कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया गया
13 MAY 2021
डॉ. एन के अरोड़ा के नेतृत्व में कोविड कार्य समूह ने कोविशिल्ड टीके की पहलीखुराक और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह करने की सिफारिश की है। कोविशिल्ड की दोनों खुराक के बीच वर्तमान अंतर 6-8 सप्ताह का है।
उपलब्ध रिलय-लाइफ साक्ष्यों के आधार पर, विशेष रूप से ब्रिटेन के साक्ष्यों के आधार पर, कोविड कार्य समूह ने कोविशिल्ड की दोनों खुराक के अंतर को 12-16 सप्ताह बढ़ाने पर सहमति जताई है। कार्य समूह ने कोवैक्सिन टीके के अंतराल में परिवर्तन की सिफारिश नहीं की है।
कोविड कार्य समूह के निम्नलिखित सदस्य हैः
  1. डॉ. एन के अरोड़ा, आईएनसीएलइएन, ट्रस्ट
  2. डॉ. राकेश अग्रवाल, निदेशक और अधिष्ठाता(डीन), जिपमर, पुदुचेरी
  3. डॉ. गगनदीप कांग, प्रोफेसर क्रिस्चिन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  4. डॉ. जे पी मुल्लियाल, रिटायर्ड प्रोफेसर, क्रिस्चिन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
  5. डॉ. नवीन खन्ना, ग्रुप लीडर, इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एण्ड बायोटेक्नोलॉजी (आईसीजीइबी),जेएनयू, नई दिल्ली
  6. डॉ. अमूल्य पांडा, निदेशक,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली
  7. डॉ. वी जी सोमानी, भारत के औषधि महानियंत्रक, भारत सरकार
कोविड कार्य समूह की सिफारिश को नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल की अध्यत्क्षता में कोविड-19 के लिए टीका प्रशासन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह(एनइजीवीएसी) की 12 मई, 2021 को हुई बैठक में स्वीकार कर लिया गया। 
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी कोविशिल्ड की दोनों खुराकके बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह बढ़ाने की कार्य समूह की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।
*****
Source: PIB

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी