Pradhanmantri Shri Narendra Modi Yojana – Sarkari Yojana – सम्‍पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा चलायी जा रही योजना, सरकारी योजना, केन्‍द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं की विस्‍तृत जानकारी  

Modi Yojana – Sarkari Yojana – Central Govt. Schemes – Complete Information 

Narendra-modi

    हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों जन-कल्‍याणकारी योजनाओं की शुरूआत की। उन्‍होंने 26 मई 2014 को प्रथम बार भारत के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला। प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने से पूर्व वे गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे।
    गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में उन्‍होंने राज्‍य के विकास के लिए अनेकों महत्‍वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की।  उनमें से प्रमुख योजनाएं निम्‍नलिखित हैं-
    • पंचामृत योजना – राज्य के एकीकृत विकास की योजना,
    • सुजलाम् सुफलाम् – राज्य में जल की बर्बादी को रोकने एवं जलस्रोतों के उचित व समेकित उपयोग की योजना
    • चिरंजीवी योजना – नवजात शिशु की मृत्युदर एवं मातृ मृत्‍युदर में कमी लाने के लिए लायी गई योजना
    • मातृ-वन्दना – जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु लायी गई योजना
    • बेटी बचाओ – भ्रूण-हत्या व लिंगानुपात पर अंकुश हेतु लायी गई योजना
    • ज्योतिग्राम योजना – प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने हेतु लायी गई योजना
    • कर्मयोगी अभियान – सरकारी कर्मचारियों में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा जगाने की योजना
    • कन्या कलावाणी योजना – महिला साक्षरता व शिक्षा के प्रति जागरुकता हेतु योजना
    • बालभोग योजना – निर्धन छात्रों को विद्यालय में दोपहर का भोजन देने संबंधी योजना
    • वनबन्धु विकास कार्यक्रम – आदिवासी एवं वनवासी क्षेत्र के विकास हेतु लायी गई योजना 

    प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजना 

    2014 में प्रधानमंत्री पद के अपने प्रथम कार्यकाल से ही उन्‍होंने सम्‍पूर्ण राष्‍ट्र के लिए लाभकारी एवं जन-कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रारंभ एवं क्रियान्‍वयन किया। उनमें से प्रमुख योजनाओं का विवरण निम्‍नलिखित है-

    प्रधानमंत्री की नई योजना क्या है?

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा द्वारा अनेकों नयी योजनाओं की शुरूआत करने के साथ ही कई पुरानी योजनाओं को विस्‍तार प्रदान किया गया है।
    • COVID-19 से लड़ने वाले स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों के लिए बीमा योजना 
    • प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना
    • पीएम स्‍वानिधि योजना
    • प्रधानमंत्री किसान योजना 
    • स्‍वयं सहायता समूह

    Leave a Comment

    सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी