बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, ये जिले हैं डेंजर जोन में

बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, ये जिले हैं डेंजर जोन में

बिहार में कुछ दिनों से कोरोना के ज्यादा केस आने से बिहार सरकार चिंता में आ गयी है. कल 24 घंटे में बिहार में कुल 1116 नए संक्रमित पाए गए जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार पहुँच गयी है. इसी को देखते हुए आज बिहार में नितीश कुमार ने यह फैसला लिया है कि 16 जुलाई से प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, यह लॉकडाउन 31 जुलाई तक रहेगा. इस अवधि में केवल इमरजेंसी सेवाओं की ही इजाजत होगी. इस खबर को और अधिक विस्तार से जानने के लिए प्रभात खबर के इस रिपोर्ट  को पढ़ें:
Prime-Minister-Scheme
प्रभात खबरLockdown in Bihar : (पटना) बिहार में नीतीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन (bihar complete Lockdown) करने की घोषणा कर दी है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की ही इजाजत होगी. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में बिहार के सभी 38 जिलों में 1116 नये केस और नौ लोगों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी (coronavirus in bihar) में जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 1116 नए मरीज सामने आने के साथ राज्य में सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार चली गया है . स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17421 हो गयी है.
इन जिलों में सबसे अधिक मामले 
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1116 नये मामले रविवार को सामने आए. अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज राजधानी पटना में मिले हैं. यहां संक्रमितों की संख्या 2097 तक पहुंच गयी है. इनके अलावा सिवान में 711, भागलपुर में 1074, नालंदा में 552, नवादा एवं बेगूसराय में 567-813, मुजफ्फरपुर में 787, मुंगेर में 646, पश्चिम चंपारण में 427, सारण में 385, गया 470 मामले अब तक सामने आये हैं. बिहार में सबसे पहले भागलपुर इसके बाद 10 जुलाई से पटना में आंशिक लॉकडाउन लागू किया गया. अगले ही दिन करीब 15 जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया.
3 दिन में मिले 3 हजार से ज्यादा संक्रमित और 23 की हुई मौत
राजधानी पटना समेत बिहार के 15 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. 15 जिलों में फिर से लगे लॉकडाउन के बाद भी 3 दिन में 3 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसे ऐसे समझिए कि 10 जुलाई की दोपहर बिहार में 14,330 कोविड पॉजिटिव थे. लेकिन 13 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के ही आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की तादाद बढ़कर 17,421 हो गई. वहीं 10 से 13 जुलाई के बीच 23 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं.
राजधानी पटना की हालात है बहुत खराब 
राजधानी पटना में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2097 हो गई है.वहीं जिले में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब इसकी कुल संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है. पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन है. वहीं कंटेनमेंट जोन में घरों की कुल संख्या 15,981 तथा व्यक्तियों की कुल संख्या 74,476 है. अनुमंडलवार कंटेनमेंट जोन की स्थिति देखे तो पटना सिटी में 20 कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि पटना सदर में 34, दानापुर में 21, मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 हैं.

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी