समृद्धि योजना में पात्र परिवारों की रजिस्ट्रेशन की गति बढ़ी
हरियाणा सरकार ने 1.80 लाख रूपये सालाना से कम आय वाले परिवार को 6000 रूपये मासिक मदद देने के उम्मीद से सरकार ने मुख्यमंत्री समृद्धि योजना की शुरुआत की थी, जिसकी गति कुछ समय तक धीमी हो गयी थी. परन्तु अब सरकार ने अनेक प्रकार से लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान करने की कोशिश की जिसका प्रभाव दिख रहा है. अब इस योजना ने गति पकड़ ली है. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से पढने के लिए जागरण के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
जागरण: संवाद सहयोगी, कलायत: मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए पात्र परिवारों के रजिस्ट्रेशन के कार्य ने तेजी पकड़ रखी है। अंत्योदय सरल केंद्र कलायत के कर्मचारी निर्धारित समय अवधि में इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कमर कसे हैं। शनिवार को कलायत तहसील कार्यालय में स्थित अंत्योदय सरल केंद्र पर रमेश राणा, सुभाष सहारण, संदीप, रामकरण, बलिद्र, सुभाष मोर व अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर अधिक से अधिक परिवारों का पंजीकरण कर योजना का लाभ पहुंचाने के लिए लगे रहे। परिवार समृद्धि योजना हरियाणा सरकार की ऐसी योजना है कि जिसके तहत 1.80 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले सभी परिवारों और पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को केंद्र सरकार की कई योजनाओं की प्रीमियम राशि प्रदेश सरकार भरेगी। अंत्योदय सरल केंद्र कलायत में पंजीकरण करवाने पहुंचे जोरा सिंह, राममेहर, संजीव, कृष्ण, रोशन, बलदेव, रोहताश, बलवान, सेवापति, रोशनी, शीतल व कमलेश ने बताया कि अंत्योदय सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारी योजना को प्रभावी बनाने में पूरी लगन से पंजीकरण करने में लगे है। वेबसाइट के धीमे चलने से पंजीकरण करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। नेटवर्क धीमा होने के कारण लंबे समय लंबा इंतजार करना पड़ता है। अंत्योदय केंद्र, सरल केंद्र और अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में पंजीकरण करवाया जा सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा पात्र परिवारों का सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत पात्र परिवारों को छह हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष बैंक खाते में भेजी जाएगी।
स्रोत: जागरण