किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अब पशुपालकों को
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ अब पशुपालकों को भी मिलेगा. इसके लिए भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पशुपालन करने वाले किसानो को भी ऋण मुहैया कराया जायेगा. जो भी किसान गोपालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन इत्यादि कोई भी पशुधन का पालन पोषण करता हो तो उसको भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. इसके लिए आवेदन करना होगा. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से जानने के लिए दैनिक भास्कर के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
दैनिक भास्कर: बेमेतरा|भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पशुपालन करने वाले किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध करने की योजना शुरू की गई है।
इसकी शुरुआत बेमेतरा जिले जल्द होगी। पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इसके लिए आवेदन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बेमेतरा अथवा शासकीय पशु चिकित्सालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं।
गौपालन, बकरी पालन, सूअर पालन, मुर्गी पालन सम्बन्धी अल्पावधि ऋण आवश्यकताओं के लिए किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जाएगा।
स्रोत: दैनिक भास्कर