लाटरी योजना लाने की तैयारी, इसके तहत ग्राहकों को मिलेगी एक करोड़ की सौगात
GST को और मजबूत बनाने के उद्येश्य से लाटरी योजना लाने की तैयारी चल रही है, इसके तहत जो ग्राहक दुकानों से खरीदारी करते हैं और दुकानदार से बिल भी लेते हैं उन ग्राहकों को लाटरी की सहायता से चुना जायेगा और चुने हुए ग्राहकों को 10 लाख से एक करोड़ तक की सौगात मिल सकती है. परन्तु इसके लिए ग्राहकों को दुकानदारों से बिल लेने की जरुरत है, जबकि बहुत लोग बिल तो लेते ही नहीं. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए जागरण के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
जागरण: गोरखपुर, जेएनएन। सामान खरीदने पर ग्राहकों को बिल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लॉटरी योजना लाने की तैयारी चल रही है। इससे 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकेगा। यहां उन्हीं ग्राहकों को मिल रहा है, जो दुकानों से खरीदारी कर रहे हैं। खरीदे गए सामान का बिल ले रहे हैं। गोरखपुर की स्थिति यह है कि यहां पर अधिकांश ग्राहक बिल मांगते ही नहीं। बिना बिल एक करोड़ की सौगात कैसे मिलेगी, आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है।
इसे लेकर कुछ ग्राहकों व व्यापारियों से बात की गई। बिल का नाम सुन कचहरी चौक पर एक ग्राहक ठिठक गया। दूसरे ग्राहक की भी स्थिति कुछ इसी तरह रही। कई दुकानदारों ने प्रतिक्रिया दी, पर नाम व फोटो देने से मना किया। फिर भी कुछ लोगों ने इस पर बातें की और प्रस्तावित योजना को सराहा भी।
बिल ग्राहक का अधिकार
गोलघर के खिलौना विक्रेता संदीप शर्मा का कहना है कि यह योजना ग्राहक व व्यापारी दोनों के लिए हितकर है। इससे ग्राहक जागरूक होगा। बिल लेना उनका अधिकार है।
बिल लेने की आदत नहीं
सुमेर सागर निवासी दिनेश सिंह बुधवार को गोलघर में कपड़े की खरीददारी करने गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बिल लेने की आदत ही नहीं है, पर ऐसा नहीं है कि मांगने पर मिलता नहीं है।
मांगने पर देते हैं पक्का बिल
गोलघर के कपड़ा व्यवसायी शशांक गुप्ता का कहना है कि किसी के मांगने पर पक्का बिल दिया जाता है, पर इस पर जीएसटी अलग से देना होता है। योजना सराहनीय है। लोग जागरूक होंगे।
हर चीज पर नहीं मिल सकता बिल
गोलघर के बर्तन व्यवसायी महेश आहुजा का कहना है कि हर चीज का बिल नहीं दिया जा सकता है। जो बिल मांगता है, उसे दिया जाता है।
लोगों को काम करने में होगी मदद
गोलघर के रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी अमनजोत सिंह का कहना है कि इससे लोगों को काम करने में सुविधा होगी, जो बिल मांगता है, उसे दिया जाता है।
योजना सराहनीय
गोलघर के कपड़ा व्यवसायी अभिषेक शाही का कहना है कि प्रस्तावित योजना सराहनीय है। इससे हर किसी को लाभ मिलेगा।
स्रोत: जागरण