बेरोजगारी भत्ता योजना प्रदान करने में श्रममंत्री का जिला दुसरे नंबर पर
बेरोजगारों के हित के लिए शुरू किये गए योजना बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पांच गुना अधिक बेरोजगारों को चयनित किया गया है और बजट भी बढाया गया है. इसके तहत राजस्थान के राज्य श्रममंत्री का जिला दुसरे नंबर पर है. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से पढने के लिए दैनिक भास्कर के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
दैनिक भास्कर: राज्य सरकार ने पिछले साल बेरोजगारी भत्ते का करीब 5 गुणा बढा दिया था। इसके बाद बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की बाढ़ आ गई। लेकिन सरकार ने इस भत्ते की लिमिट तय कर दी। इसमें एक साथ केवल 1.60 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जा सकता है। वर्तमान में इस योजना में 1,59,728 बेरोजगारों का भत्ता स्वीकृत हो चुका है। इस योजना का लाभ उठाने वाले बेरोजगारों में सबसे अधिक शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिले सीकर के बेरोजगार है। सीकर के 16,813 बेरोजगारों को नई योजना में भत्ता स्वीकृत हुआ है। जो कुल लिमिट का करीब 10 फीसदी है। दूसरे नंबर पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली का गृह जिला अलवर है। अलवर के 14,425 बेरोजगारों को भत्ता जारी हुआ है। भाजपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में बेरोजगारी भत्ते के रूप में 121.60 करोड़ खर्च हुए, जबकि कांग्रेस ने एक साल में 242.69 करोड़ खर्च किए हैं।
अपनों को भत्ता
पहले यह थी योजना : राजस्थान सरकार की ओर से अक्षत योजना चलाई जा रही थी। इस अक्षत योजना में तब बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुषों को 600 रुपए और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे।
पिछले साल नए नाम से लान्च, भत्ता भी बढ़ाया : पिछले साल अक्षत योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना कर दिया गया। इस योजना में अब बेरोजगारी भत्ता बढा दिया गया है। अधिकतम दो साल तक अब पुरुषों को 3000 और महिलाओं, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
अन्य जिलों में इतने बेरोजगारों को मिल रहा है भत्ता
हनुमानगढ़ 7971
झुंझुनूं 7012
नागौर 6815
धौलपुर 3789
सवाईमाधोपुर 3504
पाली 3464
उदयपुर 2486
श्रीगंगानगर 2417
डूंगरपुर 2248
झालावाड़ 2178
सिरोही 1946
भीलवाडा 1513
राजसमंद 1094
प्रतापगढ़ 779
प्रतापगढ़ में सबसे कम 779 बेरोजगारों को भत्ता मिला
जिला बेरोजगारी भत्ता मंत्री का नाम
सीकर 16813 गोविंद सिंह डोटासरा
अलवर 14425 टीकाराम जुली
दौसा 11983 परसादीलाल, ममता भूपेश
भरतपुर 10440 सुभाष गर्ग, विश्वेंद्र सिंह, भजनलाल
जयपुर 9376 लालचंद कटारिया,
प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव
चूरू 7254 भंवरलाल मेघवाल
करौली 6046 रमेशचंद मीणा
अजमेर 4535 रघु शर्मा
बूंदी 3387 अशोक चांदना
कोटा 3285 शांति धारीवाल – कोटा
बीकानेर 2868 बीडी कल्ला, भंवर सिंह बारां 2851 प्रमोद जैन भाया
जालौर 2086 सुखराम
बांसवाडा 1575 अर्जन बामणिया
चित्तौडगढ़ 1369 उदयलाल आंजना
बाडमेर 1292 हरीश चौधरी
जैसलमेर 1134 सालेह मोहम्मद
सीएम और डिप्टी सीएम के जिले में इतनो को मिला भत्ता
जिला बेरोजगार की संख्या
जोधपुर 8650 अशोक गहलोत (सीएम)
टोंक 3152 सचिन पायलट (डिप्टी सीएम)
स्रोत: दैनिक भास्कर