गोग्रास उपहार योजना में 501 लोगों के निकाले जाएंगे इनाम
गो ग्रास उपहार योजना में 501 लोगों के इनाम निकाले गए है। 5100 सदस्य में से 501 लोगों के इनाम निकाले गए है। इस संबंध में जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण : संस, इस्माईलाबाद : गोसेवा समिति की ओर से आयोजित गो ग्रास उपहार योजना में 501 लोगों के इनाम निकाले गए। गौ सेवा समिति के प्रधान हेमराज सिगला ने बताया कि प्रिस सैनी, गुरमीत व फकीर चंद आदि सहित छह लोगों को इनाम में मोटरसाइकिल मिली। इसी प्रकार पांच को फ्रिज और सात लोगों को वाशिग मशीन व दो लोगों के एयरकंडीशन निकाले जाएंगे। 21 लोगों को साइकिल मिलेंगे। सिगला ने बताया कि कुल 5100 सदस्य थे। इनकी प्रत्येक की पांच सौ रुपये की इनामी पर्ची कटी है। इसके बदले 501 लोगों को इनाम मिलेंगे। सिगला ने बताया कि उपहार योजना की आमदन से गायों के लिए चारे व अन्य प्रबंध किए जाते हैं। गोशाला केवल दान राशि के सहारे ही चल रही है। इसमें ग्रामीणों का सहयोग खूब मिल रहा है।
स्रोत : जागरण