जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए हैपी फ्रिज योजना शुरू
अब घरों का बचा खाना जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। इसके लिए जेकेजी इंटरनैशनल स्कूल ने नई पहल की है। स्कूल ने सामुदायिक फ्रिज योजना शुरू की है, जिसे हैपी फ्रिज का नाम दिया गया है। इस संबंध में नवभारत टाइम्स की ये रिपोर्ट पढ़ें:
नवभारत टाइम्स : जेकेजी इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने की पहल
Bएनबीटी न्यूज, विजयनगर :B अब घरों का बचा खाना जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा। इसके लिए जेकेजी इंटरनैशनल स्कूल ने नई पहल की है। स्कूल ने सामुदायिक फ्रिज योजना शुरू की है, जिसे हैपी फ्रिज का नाम दिया गया है। इस योजना का उद्घाटन रविवार को किया गया। स्कूल के चेयरमैन व एमएलसी स्नातक प्रत्याशी जेके गौड़ ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि भारत जैसे प्रगतिशील देश में आज भी लाखों लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो पाता है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। लोग भूख से न मरें, इसके लिए ही हैपी फ्रिज योजना जोमैटो फीडिंग इंडिया और रेड एफएम के सहयोग से शुरू की गई है। प्रिंसिपल अंजू गौड़ ने बताया कि इस फ्रिज में शहर के निवासी, विद्यालय के अध्यापक और छात्र-छात्राएं अपने घरों का बचा खाना लाकर रख सकेंगे, जिसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। सुरक्षा के लिए फ्रिज में सीसीटीवी कैमरे व लॉक की भी व्यवस्था की गई है। स्कूल निदेशक डॉ. करुण कुमार गौड़ ने बताया कि शहर में यह पहला प्रयास है। स्कूल की छात्र-छात्राएं व शिक्षक ‘रॉबिन हुड आर्मी’ के साथ मिलकर पहले से ही झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को भोजन पहुंचा रहे हैं। अब हैपी फ्रिज योजना के शुरू होने से आम आदमी भी इसमें मदद कर सकेंगे।
स्रोत: नवभारत टाइम्स