गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने के लिए टेली लॉ योजना शुरू
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने के लिए टेली लॉ योजना शुरू की है। इसमें विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरतमंदों को दिल्ली में बैठे वकीलों से मुफ्त में कानूनी सहायता मिलेगी। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:
दैनिक भास्कर: खंडवा | प्रदेश सरकार ने न्याय को आसान बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने के लिए टेली लॉ योजना शुरू की है। इसमें कॉमन सर्विस सेंटर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जरूरतमंदों को दिल्ली में बैठे वकीलाें से मुफ्त में कानूनी सहायता मिलेगी। विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस योजना को संचालित कर रहा है। इसके लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर संचालित हो रहे इस योजना में टेली लॉ नाम का एक पोर्टल शुरू किया गया है, जो कि सभी कॉमन सर्विस सेंटर वेब पर उपलब्ध है।
स्रोत: दैनिक भास्कर