जीएसटी में पंजीकरण कराने पर ही मिलेगा पेंशन योजना का लाभ
गुरुवार को जोनल कमिश्नर कमर्शल टैक्स संजीव सिन्ह और डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह के साथ बैठक हुई जिसमें सभी व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण कराने को कहा 1 अप्रैल 2020 से प्रस्तावित पेंशन योजना का लाभ पंजीकृत होने पर ही मिलेगा। इस संबंध में नवभारत टाइम्स की ये रिपोर्ट पढ़ें:
नवभारत टाइम्स एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद : व्यापारियों की जोनल कमिश्नर कमर्शल टैक्स संजीव सिन्ह व डिप्टी कमिश्नर आरके सिंह के साथ गुरुवार को बैठक हुई। व्यापारियों से जीएसटी में पंजीकरण कराने के लिए कहा गया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि सभी व्यापारी जीएसटी में पंजीकरण जरूर कराएं। 1 अप्रैल 2020 से प्रस्तावित पेंशन योजना का लाभ पंजीकृत होने पर ही मिलेगा। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन ने कहा कि उन्होंने लोहा व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस संबंध में शनिवार को बैठक होगी।
स्रोत: नवभारत टाइम्स