कृषक योजना के प्रति बैंक के उदासीन बर्ताव से किसानों में रोष
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू किये गए “कृषक ऋण योजना” का किसानों को पिछले कई वर्षों से लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्रीय सहकारी बैंक इस योजना के बारे में किसानो को जागरूक करने के बजाय किसानो को ये सुविधा देने के सम्बन्ध में उदासीन दिख रहे हैं। इस बारे में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़े:
दैनिक भास्कर लिखमीसर : केंद्रीय सहकारी बैंक की उदासीनता के चलते पिछले काफी लंबे समय से किसानों को बिना ब्याज ऋण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे किसानों ने केंद्र तथा राज्य सरकार के प्रति रोष जाहिर किया है। किसान ओमप्रकाश मंडा तथा आत्माराम भादू ने बताया कि क्षेत्र के कई किसानों को ई-मित्र केंद्र के माध्यम से यह प्रक्रिया पूरी करनी थी लेकिन अधिकांश किसानों के फिंगर प्रिंट नहीं आने से उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है ऐसे में उनके समक्ष समस्या पैदा हो गई है। किसानों ने बताया कि उनको ऋण योजना का लाभ नहीं मिलने से उनके समक्ष खाद-बीज खरीदने का संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने बताया कि इस संबंध में उनकी न तो सहकारी समितियों में कोई सुनवाई हो रही है ओर न ही केंद्रीय सहकारी बैंक में। किसानों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ के कार्यवाहक रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
स्रोत: Dainik Bhaskar