पीएम किसान मानधन योजना के पंजीयन शुरू
दैनिक भास्कर न्यूज़:- श्योपुर| सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (पीएम-केएसवाई) वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। जिसके तहत पंजीयन भी शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में 2 हेक्टेयर तक के किसानों को जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है। इस योजना में प्रीमियम राशि रुपए 55 से 200 तक है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत सभी भू-धारक लघु और सीमांत किसानों के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3 हजार रुपए की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन दी जाएगी।
स्रोत: दैनिक भास्कर
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन शुरू हो गया है, इसमें आवेदन करने पर लघु और सीमान्त किसानों को इस योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की गयी है।
आवेदन कैसे करें:
Step 1:
The Eligible SMFs desirous of joining the scheme shall visit nearest Common Service Centre (CSC).
Step 2:
Following are the prerequisites for the enrollment process:
- Aadhaar Card
- Savings Bank Account Number along with IFSC Code ( Bank Passbook or Cheque Leave/book or copy of bank statement as evidence of bank account ).
Step 3:
Initial contribution amount in cash will be made to the Village Level Entrepreneur (VLE).
Step 4:
The VLE will key-in the Aadhaar number, Name of subscriber and Date of birth as printed on aadhaar card for authentication.
Step 5:
The VLE will complete the online registration by filling up the details like Bank Account details, Mobile Number, Email Address, Spouse (if any) and Nominee details will be captured.
Step 6:
System will auto calculate monthly contribution payable according to age of the Subscriber.
Step 7:
Subscriber will pay the 1st subscription amount in cash to the VLE.
Step 8:
Enrollment cum Auto Debit mandate form will be printed and will be further signed by the subscriber. VLE will scan the same and upload it into the system.
Step 9:
A unique Kisan Pension Account Number (KPAN) will be generated and Kisan Card will be printed.