प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिला आवंटन पत्र का टोकन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिला आवंटन पत्र का टोकन

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) घटक तीन के तहत चयनित लाभुकों को रविवार को आबंटन पत्र के लिए टोकन दिया गया। टोकन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर विनोद श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर अमित सिंह व नगर आयुक्त शशिधर मंडल मौजूद थे। 
इस दौरान 545 लाभुकों को टोकन दिया गया, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पांच हजार रूपये जमा किये हैं। इन लाभुकों में से डेढ़ सौ लाभुकों को 22 अक्टूबर को रांची में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा आबंटन पत्र दिया जायेगा। वहीं, बाकी लाभुकों को 22 अक्टूबर को ही आबंटन पत्र दे दिया जायेगा।
दूसरी ओर, काशीडीह में बननेवाले 2 हजार 20 मकान का 22 अक्टूबर को भूमिपूजन किया जायेगा। गौरतलब है की 250 करोड़ की लागत से काशीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट नामक कंपनी इस योजना का काम कर रही है। 15 माह में इस परियोजना के कार्य को पूरा करना है। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद रंजन सिंह, नीतू शर्मा, अमृता चौधरी, धीरेन महतो, जुली महतो, अजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
ढाई लाख मिलेगी सब्सिडी: पीएम आवास योजना (शहरी) घटक तीन के तहत 6 लाख 42 हजार मकान की कीमत है, जिसमे ढाई लाख रूपये सब्सिडी के रूप में सरकार से मिलेंगे। डेढ़ लाख सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है। जबकि एक लाख सब्सिडी के रूप में राज्य सरकार देगी।

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी