प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों का मनोबल बढाते हुए कहा पूरा देश उनके साथ
चन्द्रयान 2 मिशन के अपने अंतिम चरण में लक्ष्य से पीछे रहने से इसरो के वैज्ञानिकों के साथ पूरा देश मायूस हो गया। चन्द्रमा की सतह से मात्र 2.1 किमी की दूरी पर लैण्डर ‘विक्रम’ से सम्पर्क टूट जाना इसरो के पूरी टीम की लगभग 10 वर्षों की मेेेेेहनत पर कुठाराघात है। परंतु ऐसे समय में हमारे प्रधानमंत्री ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पूरा देश उनके साथ है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री का सम्बोधन यहां प्रस्तुत है-
Addressing our hardworking space scientists. Watch. https://t.co/rPRfGBQLJQ— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2019