जनवरी 2021 से डी.ए./ डी.आर. की दर 28 प्रतिशत निश्चित हुआ, रोके गये डीए की दर में कुल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
कोरोना महामारी के कारण देश में अर्थ्व्यगास्था को हुए भारी नुकसान के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए रोक दिया गया था, लेकिन अब जनवरी 2021 से डीए/डीआर की दर में कुल 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 28 प्रतिशत निश्चित हुआ.
नव वर्ष के अवसर पर सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी देने की घोषणा की है. अब पहली जनवरी 2021 से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को महगाई भत्ता (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है. इससे केंद्रीय और राज्यकर्मियों के साथ ही पेंशनरों का महगाई भत्ता 24 फीसदी से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा. इससे पहले जुलाई 2020 में डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे पहले जुलाई 2020 से तीन प्रतिशत और जनवरी 2020 से 4 प्रतिशत डीए देय है.
अब जनवरी 2021 से चार प्रतिशत और देय होने पर कुल डीए 11 प्रतिशत अतिरिक्त डीए मिलना है. वर्तमान में डीए फ्रीज होने के कारण जुलाई 2020 से देय महगाई भत्ते में कुल 11 प्रतिशत डीए जुड़कर भुगतान होगा. अभी 17 प्रतिशत डीए मिल रहा है.
डी.ए./डी.आर. की स्थापित गणना पद्धति के अनुसार वृद्धि
केन्द्रीय कर्मचारियों के डी.ए. एवं पेंशनरों डी.आर. की गणना स्थापित पद्धति के अनुसार की जाती है। इसका संबंध लेबर ब्यूरो की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम कार्यदिवस को घोषित औद्योगिक कामगारों के लिए उपभोक्ता सूचकांक से है। पिछले 12 महीने के औसत 326.58 में 261.42 (सातवें वेतन आयोग में निर्धारित) से उपर की वृद्धि का प्रतिशत {(326.58-261.42)x 100/261.42} की गणना करने से सातवें वेतन आयोग के डी.ए/डी.आर. की गणना की जाती है जिसमें दशमलव के बाद के अंको को छोड़ने से डी.ए./डी.आर. की दर प्रतिशत निर्धारित होती है।
डी.ए./डी.आर. की वर्तमान दर 17 प्रतिशत
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों के डी.ए. एवं पेंशनरों डी.आर. की दर 17 प्रतिशत है जो कि माह जुलाई 2019 से लागू है। जिसकी गणना माह जून, 2019 के सूचकांक के जारी होने के साथ निश्चित हो गई थी। 17 प्रतिशत की यह दर जुलाई, 2019 से दिसम्बर, 2020 तक के लिए थी जिसे जनवरी, 2020 से बढ़ाया जाना था।
डी.ए./डी.आर. में माह जनवरी, 2020 से होनी वाली बढ़ोतरी पर रोक तथा जून, 2021 तक फ्रीज
डी.ए./डी.आर. में माह जनवरी, 2020 से बढ़ोतरी की जानी थी जिसकी गणना माह दिसम्बर, 2020 के उपभोक्ता सूचकांक पर निर्भर थी। स्थापित गणना एवं समयानुसार मार्च, 2020 माह में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी परन्तु इसके लिए व्यय विभाग द्वारा आदेश जारी होने से पूर्व ही कोरोना महामारी की आपदा को देखते हुए डी.ए./डी.आर. की बढ़ोतरी को जून, 2021 तक फ्रीज कर दिया गया।
जुलाई, 2020 से फ्रीज डी.ए./डी.आर में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी संगणित
हालांकि केन्द्रीय कर्मचारियों के डी.ए. एवं पेंशनरों डी.आर. की दर को केन्द्र सरकार द्वारा फ्रिज कर दिया गया पर मंहगाई दर को मापने के लिए सूचकांको में बढ़ोतरी जारी रही और जून, 2020 के सूचकांक के जारी होते ही जुलाई, 2020 में रोके गये डी.ए./डी.आर. में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी जुड़ गयी तथा रोके गये डी.ए./डी.आर. में कुल 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज होकर फ्रीज डी.ए./डी.आर. की दर 24 प्रतिशत पर पहुँच गयी।
जनवरी, 2021 से फ्रीज डी.ए./डी.आर में 4 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी निश्चित
जुलाई, 2020 के समान ही जनवरी, 2021 को रोके गये डी.ए./डी.आर. में भी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। बढ़ोतरी की दर को निश्चित करने के लिए दिसम्बर, 2020 के उपभोक्ता सूचकांक का जारी होना आवश्यक है जोकि 29 जनवरी, 2021 को जारी की जाएगी परन्तु नवम्बर, 2020 के उपभोक्ता सूचकांक के जारी होते ही जनवरी, 2021 से फ्रीज डी.ए./डी.आर में 4 प्रतिशत की अतिरिक्त बढ़ोतरी निश्चित हो चुकी है। नई सिरिज की नवम्बर, 2020 की सूचकांक पिछले माह से 0.4 बढ़कर 119.9 जारी की गयी है।
नवम्बर, 2020 माह के सूचकांक को निर्धारित गुणांक से गणना करने पर पुराने सिरिज का सूचकांक 345 आता है। जिससे जनवरी, 2021 से डी.ए./डी.आर. में कितनी बढ़ोतरी होगी ये तय हो चुका है जिसके 3 अनुमान निम्नलिखित है:-
- अगर दिसम्बर, 2020 के सूचकांक में कोई बढ़ोतरी नहीं हो तो जनवरी, 2021 से डी.ए./डी.आर. की दर 28 प्रतिशत होगी।
- अगर दिसम्बर, 2020 के सूचकांक में अगर 2.7 की असम्भव सी कमी दर्ज हो तब भी जनवरी, 2021 से डी.ए./डी.आर. की दर 28 प्रतिशत होगी।
- इसी प्रकार अगर दिसम्बर, 2020 के सूचकांक में अगर 9.0 की असम्भव सी बढ़ोतरी दर्ज हो तब भी जनवरी, 2021 से डी.ए./डी.आर. की दर 28 प्रतिशत होगी।
जनवरी, 2021 से डी.ए./डी.आर की संगणित दर है महत्वपूर्ण
जनवरी, 2021 से गणना किये जाने वाले डी.ए./डी.आर. की दर है महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार द्वारा जून, 2021 तक डी.ए./डी.आर. की दर को फ्रीज किया गया है इस प्रकार जनवरी, 2021 को संगणित 28 प्रतिशत की दर से डी.ए./डी.आर. का भुगतान जुलाई, 2021 से किया जा सकता है। जुलाई, 2021 में डी.ए./डी.आर. में भी बढ़ोतरी होगी जिसके लिए जुलाई, 2021 में जारी उपभोक्ता सूचकांक की आवश्कता होगी एवं सितम्बर या अक्तूबर, 2021 में केन्द्र सरकार द्वारा जूलाई, 2021 की नई दर मंजूर की जा सकेगी। अत: अगर जून, 2021 के बाद अगर डी.ए./डी.आर. पर फ्रीज को केन्द्र सरकार द्वारा हटाया गया तो 28 प्रतिशत की दर से डी.ए./डी.आर. का भुगतान जुलाई, 2021 से किया जाएगा।
Source: Click here for download PDF