Ladli Behna Yojana – 2023 | पात्रता, रजिस्‍ट्रेशन की सम्‍पूर्ण जानकारी

Ladli Behna Yojana की मध्‍य प्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी 2023 को आरम्‍भ की गई थी। इसका उद्येश्‍य महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन को बढाना है। इस योजना के तहत मध्‍य प्रदेश राज्‍य की महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान किये जाएंगे।

ladli-behna-yojana

Ladli Behna Yojana का उद्येश्‍य

  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

Ladli Behna Yojana पात्रता

  • मध्यप्रदेश राज्‍य की स्थानीय निवासी हो।
  • मध्‍य प्रदेश राज्‍य की वे महिलाएं जो विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

Ladli Behna Yojana – आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • समग्र परिवार / सदस्य आई.डी.
  • आधार कार्ड
  • समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

Ladli Behna Yojana रजिस्‍ट्रेशन

  • आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे
  • कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
  • आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

Ladli Behna Yojana – Online Apply

योजना हेतु आवेदन, पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी।
  • उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा

Ladli Behna Yojana नाम लिस्‍ट

लाडली बहना योजना की लिस्‍ट में अपना नाम देखने के लिए लाडली बहना योजना की वेबसाईट पर जाएं और अनंतिम/अंतिम सूची विकल्‍प का चयन करें। तत्‍पश्‍चात अपना मोबाईल नम्‍बर और कैप्‍चा कोड दर्ज करें। OTP से मोबाईल नम्‍बर वेरिफाई करें और सूची में अपना नाम देखें।

Ladli Behna Yojana फार्म PDF Download

लाडली बहना योजना का फार्म पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्‍द्र से नि:शुल्‍क प्राप्‍त किया जा सकता है।

Ladli Behna Yojana हेल्‍पलाईन नम्‍बर

हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800

Ladli Behna Yojana : e-KYC Online

  • समग्र पोर्टल (samagra.gov.in) में अपनी समग्र आईडी प्रविष्‍ट कर आधार नम्‍बर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्‍त ओटीपी की प्रविष्‍टी कर अपने आधार को सत्‍यापित करें।
  • अपना मोबाईल नम्‍बर दर्ज कर ओटीपी से सत्‍यापित करें।
  • आधार में दर्ज आवेदिका का नाम, जन्‍मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आवेदिका का आधार ई केवायसी सफलतापूर्वक हो जाएगे।
  • मिलान न होने की स्थिति में आधार ई-केवायसी का अनुरोध स्‍थानीय निकाय को अनुमोदन हेतु प्रेषित हो जाएगे।

Ladli Behna Yojana का लाभ

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

Ladli Behna Yojana का लाभ किसे नहीं मिलेगा

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • जिनके परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

Ladli Behna Yojana – Status

आवेदन की स्थिति देखने के लिए वेब पोर्टल (cmladlibahna.mp.gov.in) पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है ।

मध्‍य प्रदेश की अन्‍य योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें

हमें फेसबुक पर फॉलो करें 

3 thoughts on “Ladli Behna Yojana – 2023 | पात्रता, रजिस्‍ट्रेशन की सम्‍पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी