प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.5 लाख नए घरों की मंजूरी, एक करोड़ के पार पहुंची संख्या

प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.5 लाख नए घरों की मंजूरी, एक करोड़ के पार पहुंची संख्या

केंद्र सरकार ने 6.5 लाख घरों का निर्माण करने की योजना को हरी झंडी दिखा दी। इन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत किया जाएगा। इस संबंध में अमर उजाला की ये रिपोर्ट पढ़ें:
सार
  • दावा : तीन से चार महीने में पूरा हो जाएगा 1.12 करोड़ घरों का लक्ष्य
  • हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 30 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत किया जाएगा घरों का निर्माण 
  • इस योजना में सबसे अच्छा प्रदर्शन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश का रहा
विस्तार
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को 6.5 लाख घरों का निर्माण करने की योजना को हरी झंडी दिखा दी। इन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत किया जाएगा। इसी के साथ पीएमजेवाई से मिले अनुदान के तहत निर्मित होने वाले घरों की कुल संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि अगले तीन से चार महीने में सरकार 1.12 करोड़ घरों के निर्माण का अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक मंजूर हो चुके 1 करोड़ घरों में से 30 लाख का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 57 लाख का निर्माण विभिन्न चरण में हैं। पुरी ने कहा कि इस योजना में सबसे अच्छा प्रदर्शन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश का है, जो घरों का निर्माण कराने में पहले दो स्थानों पर मौजूद हैं।
सामान्य से लेकर ट्रांसजेंडरों तक को दिया घर
आवासीय सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बताया कि पीएमजेवाई के जरिये निर्बल आय वर्ग के सामान्य व्यक्ति से लेकर ट्रांसजेंडरों और यहां तक कि कुष्ठरोगियों तक को भी घर उपलब्ध कराया गया है। इस योजना में अभी तक 5.8 लाख वरिष्ठ नागरिकों, 2 लाख कंस्ट्रक्शन मजूदरों, 1.5 लाख घरेलू कामगारों, 1.5 लाख शिल्पकारों, 63 हजार दिव्यांगों, 770 ट्रांसजेंडरों और 500 कुष्ठ रोगियों को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं महिला सशक्तिकरण की मुहिम के तहत इन घरों का मालिकाना हक परिवार की महिला मुखिया को दिया जा रहा है।
स्रोत: अमर उजाला

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी