चार साल में आवास योजना की उपलब्धि रही महज 42 फीसदी

चार साल में आवास योजना की उपलब्धि रही महज 42 फीसदी

वित्तीय वर्ष 2016 — 17 में जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरूआत की गई, तो उनका लक्ष्य था कि देश के प्रत्येक गांव के जरूरतमंद और बेघर लोगों को अपना घर मुहैया कराई जाय। लेकिन इस योजना के शुरू होने के चार साल बाद भी इस योजना की उपलब्धि केवल 42 फीसदी रही। इस संंबंध में जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण : सुपौल। वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मद में जिन 40 हजार 791 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई है, उसमें से 23,263 लाभुकों ने आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया है। इस तरह देखें तो प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों में से महज 42 प्रतिशत लाभुकों ने ही आवास मद की राशि आवास निर्माण पूर्ण किया है। हालांकि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने आवास निर्माण की गति में तेजी लाने को लेकर वैसे लाभुकों को चिह्नित किया जिसने प्रथम किस्त लेने के 1 वर्ष बाद भी आवास निर्माण पूर्ण नहीं किया उनके विरुद्ध पहले उजला, फिर पीला के बाद प्राथमिकी तक भी दर्ज कराई गई। बावजूद आवास निर्माण के ग्राफ में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल पा रहा है। दरअसल जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 से गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने वाली योजना का नाम राशि तथा प्रक्रिया में बदलाव कर परिवर्तित नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण रखा। जिसमें शुरुआती वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 इन 2 वर्षो में जिले को 29 हजार 791 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ। लाभुकों के पंजीयन तथा जांचोपरांत इन 2 वर्षों में 26930 लाभुकों को योजना की प्रथम किस्त की राशि दी गई। जिसमें से सिर्फ 17383 लाभुकों ने अपना आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। हालांकि वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग से जिला को कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ। फिर वित्तीय वर्ष 2019-20 में योजना के तहत जिले को 26043 आवास का लक्ष्य दिया गया। लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 13861 लाभुकों को योजना की प्रथम किस्त दी गई है। जिसमें से 145 लाभुकों ने ही आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर पाया है। इस तरह वित्तीय वर्ष 2016-17 से चालू वित्तीय वर्ष तक में 40 हजार 791 लाभुकों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है। जिसमें महज 17528 लाभुकों ने ही आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर पाया है। परिणाम है कि हर वर्ष आवास पूर्ण नहीं करने वालों की संख्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है।
——————————-
वित्तीय वर्ष 2016-17 तथा 2017-18 में प्रखंडवार प्रथम किस्त लेने वाले लाभुकों की संख्या तथा आवास पूर्ण करने वालों की संख्या
-प्रखंड का नाम—–प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों की संख्या—आवास पूर्ण करने वालों की संख्या
-बसंतपुर————-2409—————————–1791
-छातापुर————-2350—————————–1757
-किशनपुर———–2787——————————1780
-मरौना————–2519——————————1213
-निर्मली————-1164——————————740
-पिपरा————–2066——————————1349
-प्रतापगंज————1126——————————877
-राघोपुर————-3061——————————2048
-सरायगढ़————1288——————————852
-सुपौल—————4470——————————2761
-त्रिवेणीगंज————3684——————————2215
स्रोत : जागरण

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी