10 जनवरी तक हरहाल में बनवा लें आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, लगेंगे केवल ये दस्तावेज
आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ को पाने के लिए 10 जनवरी तक हर हाल में बनवा लें आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, इस के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होती है. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से पढने के लिए अमर उजाला के इस खास रिपोर्ट को पढ़ें:
सार
राशन कार्ड जरूरी नहीं, व्यक्तिगत आईडी से भी बनेगा कार्ड
विशेष अभियान में अब तक बने 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड
विस्तार
अटल आयुष्मान योजना में जिन पात्र लाभार्थियों ने अभी तक अपना गोल्डन कार्ड नहीं बनवाया है, वे 10 जनवरी तक इसे हरहाल में बनवा लें। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी के पास राशन कार्ड का होना जरूरी नहीं है।
व्यक्तिगत आईडी दिखा कर भी लाभार्थी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं। विशेष अभियान के तहत अब तक प्रदेश भर में 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
राज्य अटल आयुष्मान योजना के दायरे में प्रदेश के सभी परिवार शामिल हैं। योजना में गोल्डन कार्ड बनाने की सुस्त रफ्तार को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य अभिकरण ने 25 नवंबर से सभी जिलों में विशेष अभियान शुरू किया था।
इस अभियान में शिविर लगा कर अब तक 1.84 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। यह अभियान 10 जनवरी तक चलेगा। जिन लाभार्थियों ने वर्तमान समय तक कार्ड नहीं बनवाया है। वे अभियान की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक कार्ड बनवा सकते हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत किसी भी पात्र लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वे व्यक्तिगत आईडी से कार्ड बनवा सकता है। आईडी में लाभार्थी की पहचान के लिए माता-पिता का नाम होना चाहिए।
राज्य स्वास्थ्य अभिकरण का कहना है कि कोई भी सीएससी संचालक यदि राशन कार्ड के नाम पर गोल्डन कार्ड बनाने से मना करता है तो लाभार्थी अभिकरण के टोल फ्री नंबर 104 व 14555 पर संपर्क कर सकता है।
गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड जरूरी नहीं है। यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में नहीं है तो वे व्यक्तिगत आईडी से कार्ड बनवा सकता है। व्यक्तिगत आईडी में लाभार्थी की पहचान के लिए माता-पिता का नाम होना चाहिए।
-डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, निदेशक (प्रशासन) राज्य अटल आयुष्मान मिशन