युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगा 15 लाख का ऋण

युवाओं को रोजगार के लिए मिलेगा 15 लाख का ऋण

कोरोना महामारी के दौरान बहुत लोगों को अपना रोजगार खोना पड़ा जिससे बहुत लोग बेरोजगार हो गये. इसी बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार कई योजना का सृजन किया. इसी प्रकार एक योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना को शुरू किया गया है, इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 20 हजार रूपये से लेकर 15 लाख रूपये का ऋण दिया जाता है. जिससे योग्य युवा  अपने अनुसार विभिन्न प्रकार के रोजगार कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:
Prime-Minister-Scheme
स्रोत : जागरण एटा: अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसकी ब्याज में भी उन्हें रियायत दी जाएगी। यह ऋण उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत दिलाया जाएगा। जिला प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 20 हजार से लेकर 15 लाख रुपये तक का ऋण चार फीसद ब्याज पर बैंकों के माध्यम से दिलाया जाता है। जिससे पात्र युवा विभिन्न प्रकार के रोजगार स्थापित कर सकते हैं। ऋण धनराशि पर 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। आवेदक गरीबी रेखा के नीचे होना चाहिए। नगर क्षेत्र में 56460 और ग्रामीण क्षेत्र में 46080 से अधिक उसकी वार्षिक पारिवारिक आमदनी नहीं होनी चाहिए। इच्छुक युवा सभी संबंधित दस्तावेजों सहित अपने आवेदन पत्र 12 नवंबर तक जिला पंचायत परिसर स्थित कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। लव जेहाद के प्रति बच्चों को जागरूक करें: विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल की समन्वय बैठक शहर के केशव सरस्वती शिशु मंदिर शांति नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष अरविद चौहान ने की। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रांत सह संगठन मंत्री आर्येन्द्र ने विहिप की स्थापना, इसकी जरूरत और उद्देश्य आदि को लेकर जानकारी दी। बताया कि संगठन लगातार हिदू समाज में समरसता लाने, मान बिदुओं की रक्षा करने एवं समाज को एकजुट करने के कार्य में जुटा है। बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख आचार्य नारायण ने कहा कि समाज अपने बच्चों को लव जेहाद के बारे में जागरूक करे। जिससे कि बच्चे-युवाओं को ऐसे षड़यंत्र में फंसने से बचाया जा सके। बैठक में जिला मंत्री प्रभात कुलश्रेष्ठ, देवेंद्र लोधी, हरीश प्रताप सिंह, विनय वाष्र्णेय, अनुज दीक्षित, नीतेश जोशी, राहुल जैन, चिराग गुप्ता, अर्पित कुलश्रेष्ठ, दुर्गा वाहिनी संयोजिका निशा चौहान, शीतल वाष्र्णेय, अशोक शर्मा, अमित वाल्मीकि, वैभव पचौरी, नितिन वर्मा, दीपक भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
स्रोत : जागरण

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी