केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों में उत्‍पादित कोविड-19 टीकों के लिए नियामकीय उपाय जारी किये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों में उत्‍पादित कोविड-19 टीकों के लिए नियामकीय उपाय जारी किये

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने विदेशों में उत्पादित कोविड-19 टीकों के उपयोग के लिए एक क्रन्तिकारी सुधार करते हुए नियामकीय उपाय जारी किये हैं. डीसीजीआई की अध्यक्षता में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने आज बताया कि ये उपाय कुछ इस तरह होंगे:
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विदेशों में उत्‍पादित कोविड-19 टीकों के लिए नियामकीय उपाय जारी किये

15 APR 2021
केन्‍द्र सरकार ने 13 अप्रैल, 2021 को एक क्रांतिकारी सुधार कदम के रूप में यूएस एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान द्वारा सीमित उपयोग के लिए अनुमोदित या जो डब्‍ल्‍यूएचओ इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (ईयूएल) में सूचीबद्ध हैं, कोविड-19 टीकों के लिए नियामकीय प्रणाली को उल्‍लेखनीय रूप से सुव्‍यवस्थित बनाने तथा फास्‍ट ट्रैकिंग को अनुमोदित किया था। यह निर्णय भारत द्वारा ऐसे विदेशी टीकों की त्वरित सुविधा को सुगम बनाएगा तथा बल्‍क दवा सामग्री सहित आयात, डोमेस्टिक फिल और फिनिश कै‍पेसिटी आदि के इष्टतम उपयोग को प्रोत्‍साहित करेगा, जो इसके बदले टीका विनिर्माण क्षमता तथा देश के भीतर टीका उपलब्‍धता को बढ़ावा देगा।
केंद्र सरकार ने आज यूएस एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान द्वारा सीमित उपयोग के लिए अनुमोदित या जो डब्‍ल्‍यूएचओ इमरजेंसी यूज लिस्टिंग (ईयूएल) में सूचीबद्ध हैं, कोविड-19 टीकों के लिए भारत में नियामकीय उपाय जारी किया है।
डीसीजीआई की अध्यक्षता में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने आज बताया कि ये उपाय निम्नलिखित होंगे:
I. सीडीएससीओ एनईजीवीएसी सिफारिशों पर आधारित विदेश अनुमोदित कोविड टीकों की मंजूरी के लिए विशिष्‍ट नियामकीय मार्ग निर्दिष्ट करते हुए विस्तृत दिशानिर्देश तैयार करेगा।
II. सीडीएससीओ द्वारा अपनी वेबसाइट पर इन दिशा-निर्देशों को तैयार और पोस्ट किया गया है। सीडीएससीओ संबंधित हितधारकों के बीच इन दिशा-निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित करने के लिए कदम उठाएगा।
III. आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए अनुमोदन प्रदान करने के लिए आवेदन सीडीएससीओ को प्रस्तुत किए जा सकता हैं।
IV. विदेशी विनिर्माता द्वारा अपनी भारतीय सहायक कंपनी के माध्यम से या भारत में अपने अधिकृत एजेंट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है (यदि उसकी कोई भारतीय सहायक कंपनी नहीं है)।
V. सीडीएससीओ आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए ऐसे आवेदनों को प्रोसेस करेगा तथा डीसीजीआई इस पर विचार करेगा और आवेदक द्वारा पूर्ण आवेदन जमा करने की तारीख से 03 कार्य दिवसों के भीतर एक निर्णय लेगा।
VI. डीसीजीआई आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए अनुमति जारी करेगा, जिनमें अन्‍य बातों के अलावा निम्नलिखित शर्तें होंगीं:
  • वैक्सीन का उपयोग राष्ट्रीय कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
  • इससे पहले कि आगे के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसे शुरू किया जाए, सुरक्षा परिणामों के लिए इस तरह के टीकों के पहले 100 लाभार्थियों का आकलन 7 दिनों तक किया जाएगा।
  • आवेदक ऐसे अनुमोदन के 30 दिनों के भीतर पोस्ट अप्रूवल ब्रिजिंग क्‍लीनिकल ट्रायल का संचालन आरंभ करेगा।
VII. ऐसे टीकों के लिए आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए आवेदनों के साथ ब्रिजिंग ट्रायल प्रोटोकॉल, इम्‍पोर्ट रजिस्‍ट्रेशन सार्टिफिकेट के लिए आवेदन तथा इम्‍पोर्ट लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किये जा सकते हैं।
VIII. सीडीएससीओ आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए मंजूरी की तिथि से 3 कार्य दिवसों के भीतर रजिस्‍ट्रशन सार्टिफिकेट (ओवरसीज़ निर्माण स्थल और उत्पाद का पंजीकरण: इस मामले में कोविड वैक्सीन) और आयात लाइसेंस के लिए आवेदन प्रोसेस करेगा।  
IX. टीके के बैच रिलीज के लिए सीडीएससीओ के मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार इसे उपयोग में लाये जाने से पहले वैक्सीन के प्रत्येक बैच को केंद्रीय ड्रग प्रयोगशाला (सीडीएल), कसौली द्वारा जारी किया जाएगा।
X. आवेदक सीडीएल मंजूरी प्राप्त करने के बाद कोविड टीके का प्रयोग आरंभ में केवल 100 लाभार्थियों पर करेगा।
XI. सीडीएससीओ आवेदक द्वारा प्रस्तुत सुरक्षा डेटा की समीक्षा करेगा और संतोषजनक पाए जाने पर, आवेदक को टीके का उपयोग करने के लिए अधिकृत करेगा।
XII. सीडीएससीओ प्रस्ताव की प्राप्ति के 7 दिनों के भीतर सब्‍जेक्‍ट एक्‍सपर्ट कमेटी (एसईसी) के परामर्श से ब्रिजिंग ट्रायल के लिए प्रोटोकॉल को मंजूरी देगा।
XIII. आवेदक अनुमोदित प्रोटोकॉल में विनिर्दिष्ट समय सीमा के भीतर ब्रिजिंग ट्रायल का संचालन करेगा और ब्रिजिंग ट्रायल में सृजित डाटा सीडीआरसीओ को प्रस्‍तुत करेगा।
XIV. ब्रिजिंग ट्रायल परिणामों की प्राप्ति के बाद, डीसीजीआई आपातकालीन स्थिति में सीमित उपयोग के लिए दी गई अनुमति की समीक्षा करेगा।  
****
Source: PIB

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी