PM Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना


प्रधानमंत्री आवास योजना 
सबके लिए आवास (शहरी)
मिशन 

माननीय प्रधानमंत्री ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण हो जाने पर वर्ष
2022 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है। इस उद्येश्य की प्राप्ति के लिए
केन्द्र सरकार ने एंक  व्यापक मिशन “2022 तक सबके लिए आवास” शुरू किया है। 25
जून 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित योजना को
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से प्रारम्भ किया है।
इस लेख में आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी यथा लाभार्थी, 
पात्रता, योजना में भाग लेने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं योजना के संबंध में अक्सर
पूछे जाने वाले सभी प्रश्न(एफ ए क्यू)  एवं उनके उत्तर की जानकारी प्राप्त कर
सकते हैं।

लाभार्थी :
लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। लाभार्थी परिवार के
पास या तो उसके नाम से अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य के नाम से भारत के किसी भी
भाग में पक्का मकान (सभी मौसम वाली रिहायशी इकाइयां) नहीं होना चाहिए।
इस मिशन का उद्येश्य निम्नलिखित कार्यक्रम विकल्पों के माध्यम से स्लमवासियों सहित
शहरी गरीबों की आवासीय आवश्यकता को पूरा करना है-
– भूमि का संसाधन के रूप में उपयोग करते हुए निजी प्रवर्तकों की भागीदारी से
स्लमवासियों का स्लम पुनर्वास।
– ऋण से जुडी ब्याज सब्सिडी के माध्यम से कमजोर वर्ग के
लिए किफायती आवास को प्रोत्साहन।
– सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों के साथ भागीदारी में किफायती
आवास।
– लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के लिए सब्सिडी।

कवरेज और अवधि 

– 500 श्रेणी-। शहरों पर ध्यान केन्द्रित  करने के साथ जनगणना 2011 के अनुसार
सभी 4041 सांविधिक शहरों को तीन चरणों में कवर किया जाएगा जिनका ब्यौरा इस प्रकार
है-
  • चरण-। (अप्रैल, 2015-मार्च, 2017) – राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से उनकी
    इच्छुकता के अनुसार 100 शहरों को कवर करने के लिए।
  • चरण-॥ (अप्रैल, 2017-मार्च, 2019) – अतिरिक्त 200 शहरों को कवर करने के लिए।
  • चरण-॥। (अप्रैल, 2019-मार्च, 2022) – सभी अन्य शेष शहरों को कवर करने के
    लिए।

तथापि, मंत्रालय को यदि राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों से संसाधन समर्थित मांग
प्राप्त होती है, तो पहले के चरणों में अतिरिक्त शहरों को शामिल करने के संबंध में
नम्यता होगी।

आवेदन प्रपत्र



भारतीय बैंक संघ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भाग लेने के लिए मॉडल आवेदन प्रपत्र जारी किया है। आप इस प्रपत्र की प्रति जेपीजी एवं पीडीएफ दोनों फॉरमेट में यहां प्राप्त कर सकते हैं।

मॉडल आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions – FAQ)
आपके मन में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अनेक सवाल होंगे और आप उनके उत्तर जानने के लिए लालायित होंगे। चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास 88 प्रश्नोत्तरों का एक सेट है जो आपके सारे शंकाओं के समाधान के लिए पर्याप्त हैं। फिर भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप उसे कमेंट में लिख कर उसका समाधान पा सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का समाधान ढूंढने का प्रयास करेंगे।

इस योजना से जुडे अपने सवालों के समाधान (FAQ) के लिए यहां क्लिक करें

आवश्यक दस्तावेजों की सूची (List of Required Documents)

इस योजना में भाग लेने हेतु विभिन्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है। भारतीय बैंक संघ ने इस योजना में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची जारी की है। आप यहां इन आवश्यक दस्तावेजों पूरी सूची प्राप्त कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित शहरों की सूची जानने के लिए यहां क्लिक करें।


आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हेतु यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री-आवास-योजना

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी