Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना: Make daughter’s future by paying easy premium of Rs.250

Sukanya Samriddhi Yojana- make daughter’s future by paying easy premium of Rs.250

Contents


Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना


    Sukanya-Samriddhi-Yojana
    Under the Sukanya Samriddhi Yojana, big news for parents who are worried about their daughter’s future, now they can make their daughter lakhpati and secure her future by depositing just Rs 250.
    अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करने वाले अभिभावकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब सिर्फ 250  रूपये जमा कर अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं और उसका भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं। इस योजना के तहत आप किसी भी बैंक, डाकघर में अपनी बेटी के नाम से खाता खोल सकते हैं। खाता खोलते समय 250 रूपये से खाता खोला जाएगा और एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रूपये और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपया जमा कर सकते हैं। 
    आपको बेटी के 14 वर्ष पूरा होने तक इस खाता में राशि जमा करनी होगी जो आपको बेटी के 18 वर्ष पूरा होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत उसके पढाई के लिए निकालने की अनुमति होगी। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

    सुकन्या समृद्धि योजना खाता कैसे खुलता है? How does Sukanya Samriddhi Yojana account open?


    खाता खुलवाने की प्रक्रिया
    पोस्‍ट ऑफिस या किसी बैंक की किसी भी ब्रांच में सुकन्‍या समृद्धि अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसके लिए बच्‍ची का बर्थ सर्टिफिकेट और अन्‍य डॉक्‍युमेंट जैसे आइडेंटिटी और रेजिडेंस प्रूफ देना होता है और साथ में अभिभावक का आइडेंटिटी प्रूफ भी देना होता है।  अकाउंट में पैसा चेक, कैश या डिमांड ड्राफ्ट से जमा हो सकता है। 

    सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है? How to fill the form of Sukanya Samriddhi Yojana?


    अगर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के शाखा में जाएं और सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म भर सकते हैं और इंडिया पोस्ट के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भी फॉर्म भर सकते हैं.

    सुकन्या समृद्धि योजना में इंटरेस्ट रेट क्या है? What is the current interest rate of Sukanya Samriddhi Yojana?


    इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम ₹250 में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम₹250 का निवेश तथा अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत अभी 6.9% ब्याज दर है।

    सुकन्या समृद्धि योजना का क्या लाभ है? What is the benefit of Sukanya Samriddhi Yojana?


    यह स्कीम बेटियों की शिक्षा और उनके शादी-ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है। अभी स्कीम के तहत 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है। इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स छूट भी मिलती है। यानी सालाना 1.5 लाख रुपये के निवेश पर आप टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं।

    सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए? What are the documents required to open Sukanya Samriddhi Yojana account?


    सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:
    • Sukanya Samriddhi Yojana Form.
    • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (खाता लाभार्थी)
    • जमाकर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, चुनाव आईडी, मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र आदि की पहचान प्रमाण।
    • जमाकर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पता प्रमाण जैसे बिजली या टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव कार्ड, आदि।

    सुकन्या समृद्धि योजना में ऑनलाइन पैसे कैसे जमा करें?

    IPPB ऐप और बैंक पोर्टल के जरिए
    यहां सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट को सलेक्ट करना होगा। अब आपको SSY अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर आईडी एंटर करना होगा। अब अपनी किस्त की अवधि और अमाउंट को सलेक्ट करें। पेमेंट सक्सेफुल होने के बाद, IPPB और बैंक का आपको नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी मिल जाएगी।

    सुकन्या समृद्धि योजना में ब्‍याज-दर


    सरकार द्वारा समय-समय पर सुकन्‍या समृद्धि योजना के अंतर्गगत देय ब्‍याज दर में परिवर्ततन किया गया है।  इस योजना के अंतर्गगत अब तक प्रदान किये गए ब्‍याज दर का पूर्ण विवरण नीचे दिया गया है-

    सुकन्‍या समृद्धि योजना ब्‍याज दर
    From To Rate of Interest
    01-04-2014 31-03-2015 9.1
    01-04-2015 31-03-2016 9.2
    01-04-2016 30-09-2016 8.6
    01-10-2016 31-03-2017 8.5
    01-04-2017 30-06-2017 8.4
    01-07-2017 31-12-2017 8.3
    01-01-2018 30-09-2018 8.1
    01-10-2018 30-06-2019 8.5
    01-07-2019 31-03-2020 8.4
    01-04-2020 31-03-2021 7.6
    01-04-2021 30-06-2021 6.9
      $ads={1}

    सुकन्या समृद्धि योजना की लास्ट डेट क्या है? What is the last date of Sukanya Samriddhi Yojana?


    सुकन्या समृद्धि योजना की कोई लास्ट डेट नहीं है, इसमें किसी वित्‍त वर्ष में सुकन्‍या समृद्धि खाते में अनिवार्य न्‍यूनतम डिपॉजिट न किया जाए तो खाता डिफॉल्‍ट हो जाता है. इस डिफॉल्‍ट अकाउंट को खाता खुलने की तारीख से 15 साल पूरे हो से पहले रिवाइव कराया जा सकता है. इसके लिए न्यूनतम 250 रुपये के साथ हर साल के हिसाब से 50 रुपये पेनाल्‍टी जमा करनी पड़ती है.
    इस योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

    Leave a Comment

    सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी