अटल पेंशन योजना के सब्‍सक्राइबर्स की कुल संख्‍या 3.89 करोड़ पहुंची

 अटल पेंशन योजना के सब्‍सक्राइबर्स की कुल संख्‍या 3.89 करोड़ 

atal pension yojana

अटल पेंशन योजना का शुभारंभ 9 मई 2015 को किया गया था जिसमें 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। अटल पेंशन योजना के तहत योजना के सब्‍सक्राइबर्स को 60 वर्ष की आयु के पश्‍चात पेंशन लाभ प्राप्‍त होगा। लोकसभा में योजना से जुड़े एक प्रश्‍न के उत्‍तर में वित्‍त राज्‍यमंत्री ने बताया कि 1 जून 2015 से परिचालित इस योजना के नामांकित सब्‍सक्राईबर की कुल संख्‍या दिनांक 07 मार्च 2022 तक 3.89 करोड़ है।

उन्‍होंने बताया‍ कि लोगों में इस योजना के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं योजना के विस्‍तार के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। 

लोकसभा में सरकार द्वारा प्रस्‍तुत उत्‍तर की प्रति देखने के लिए आप लोकसभा की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते हैं । आपके सुलभ संदर्भ हेतुे उसकी प्रति यहां भी संलग्‍न हैं 

apy-loksabha-Q-2040

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी