Ayushman Mitra आयुष्‍मान मित्र बनकर आप भी लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचा सकते हैं | जानिए आयुष्‍मान मित्र बनने की पूरी प्रक्रिया

Ayushman Mitra आयुष्‍मान मित्र

आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (AB PM-JAY) का लक्ष्‍य लगभग 55 करोड़ भारतीयों तक मुफ्त और कैशलेस स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को पहुँचाना है। देश का कोई भी नागरिक AB PM-JAY से जुड़कर आयुष्‍मान मित्र बन सकता है। ‘आयुष्‍मान मित्र’ एक स्‍वैच्छिक पहल है। इस पहल से आप भी जुड़कर और योजना का लाभ पहुँचाने में लोगों की मदद कर सकते हैं।
ayushman-mitra-yojana

Ayushman Mitra आयुष्मान मित्र बनने की प्रक्रिया

pmjay.gov.in/ayushman-mitra पर लॉग ऑन करें और आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
मोबाइल नंबर सत्यापन के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
ई-केवाईसी के लिए आधार प्रमाणीकरण के लिए प्राप्त ओटीपी दर्ज करें
अब आपने सफलतापूर्वक अपना आयुष्मान मित्र आईडी जनरेट कर लिया है
अब आप आयुष्मान मित्र आईडी का उपयोग वेब पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी के रूप में कर सकते हैं और कभी भी डैशबोर्ड तक पहुंच सकते हैं

Ayushman Mitra आयुष्मान मित्र इस तरह कर सकते हैं लाभार्थियों का सहयोग

लाभार्थियों को उनकी पात्रता जांचने में मदद करना
लाभार्थियों को निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या सूचीबद्ध अस्पताल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करना
सूचीबद्ध अस्पतालों की पहचान करने में लाभार्थियों की मदद करना
योजना के तहत लाभार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में सूचित करना

Ayushman Mitra आयुष्मान मित्र बन कर यहां जांचे लाभार्थियों की पात्रता 

अपने गॉंव/शहर के आयुष्‍मान लाभार्थियों की सूची डाउनलोड करने के
लिए
https://aapkedwarayushman.pmjay.gov.in/AapkeDwar/
पर लॉग ऑन करें
• टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल करके
• अपने नज़दीकी CSC केन्‍द्र पर जाकर
• योजनामें सूचीबद्ध  सरकारी/निजी अस्‍पताल में जाकर
• https://mera.pmjay.gov.in/ पर जाकर
‘आयुष्‍मान मित्र’ एक स्‍वैच्छिक पहल है। इसके लिए किसी तरह का मानदेय आदि नहीं दिया जाता है।
ayushman-mitra

आयुष्‍मान भारत योजना की जानकारी पाने के लिए आप यहां विजिट कर सकते हैंं

Leave a Comment

सोलहवें वित्त आयोग के लिए संदर्भ-शर्तों को मंजूरी